जयपुरमनोरंजन

नेशनल हैण्डलूम वीक 2023: राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वसुधैव कुटुम्बकम् की थीम पर आयोजित हुआ फैशन शो

जयपुर में उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की ओर से आयोजित हो रहे पांच दिवसीय नेशनल हैण्डलूम वीक-2023 के तहत आज राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर में वसुधैव कुटुम्बकम् थीम पर फैशन शो का आयोजन हुआ। फैशन शो में राजसिको एवं आरईपीसी चैयरमेन राजीव अरोड़ा मुख्य अतिथि रहे। बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पादों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित हुए फैशन शो में 30 मॉडल्स ने विभिन्न संग्रह जैसे दाबू ब्लॉक प्रिंटिंग, टाई डाई, कोटा डोरिया, जामदानी, गोटा पत्ती वर्क, मिरर वर्क, कलमकारी, लहरिया, स्वदेशी देहाती फाइबर और प्राकृतिक रूप से हाथ की कढ़ाई से रंगे कपड़े एवं अन्य महत्वपूर्ण शिल्प कलाओं से तैयार परिधानों को प्रदर्शित किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि अरोड़ा ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के विजन के अनुरूप प्रदेश के बुनकर, हथकरघा एवं खादी उत्पाद निर्माताओं को राज्य सरकार द्वारा मदद दी जा रही है। हैण्डलूम वीक के आयोजन से बुनकर, खादी, हथकरघा कारीगरों को अपने उत्पादों की राष्ट्रीय एवं वैश्विक पहचान बनाने एवं स्थाई बाजार हासिल करने में मदद मिलेगी।
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव वीनू गुप्ता ने कहा कि हैण्डलूम वीक में विगत चार दिवस में बायर-सेलर मीट, प्रदर्शनी, थीम पवेलियन, आदि के आयोजन से आर्टिजंस को बढ़ावा मिला है।
फैशन शो में प्रमुख रूप से आईआईसीडी जयपुर, लेडी बैमफोर्ड फाउंडेशन, नीला हाउस तथा विभिन्न डिजाइनर एवं एनजीओ का सहयोग व समन्वय रहा। इसके साथ ही आयोजन में एमेटी यूनिवर्सिटी, पर्ल एकेडमी, आईआईएस यूनिवर्सिटी भी प्रतिभागी के तौर पर शामिल रहे।
कार्यक्रम में राज्य के मुख्य सूचना आयुक्त डीबी गुप्ता, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग आयुक्त ओम कसेरा, राजस्थान वित्त निगम के एमडी राजेश कुमार मीणा, आईआईसीडी निदेशक तूलिका गुप्ता, सहित विभाग के अधिकारीगण एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related posts

नागौर के मूंडवा में अम्बुजा सीमेंट के नये प्लांट का उद्घाटन (New plant of Ambuja Cement in Mundwa) : इस मौके पर मुख्यमंत्री गहलोत (CM Gehlot) बोले, प्राकृतिक संसाधनों (Natural resources) के संतुलित दोहन (Balanced exploitation) से बदल सकती है प्रदेश की तस्वीर (picture of the state)

admin

Rajasthan Election 2023 Update : दोपहर 1 बजे तक 40.27% मतदान दर्ज , जानें कौन से दिग्गज डाल चुके अपना वोट

Clearnews

मैं आपकी चीयरलीडर हूं..! क्रिकेटर पर युजवेंद्र चहल के लिए धनश्री ने वीडियो बनाकर कहा

Clearnews