जयपुरप्रशासन

राजस्थानः सीएम अशोक गहलोत 7 अगस्त को करेंगे नवगठित जिलों का बटन दबाकर करेंगे उद्घाटन, सभी नए जिलों में होंगे हवन और सर्व धर्म सभा के आयोजन

राजस्थान में अब 50 जिलों का गठन हो गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार 7 अगस्त को वर्चुअल माध्यम से नवसृजित जिलों की सभी धर्मगुरूओं की उपस्थिति में विधि-विधान से स्थापना करेंगे। मुख्यमंत्री आवास पर आयोजित होने वाले मुख्य कार्यक्रम में गहलोत बटन दबाकर नवीन जिलों की उद्घाटन शिला पट्टिकाओं का अनावरण करेंगे। इस समारोह की अध्यक्षता राजस्व मंत्री रामलाल जाट करेंगे।
नव सृजित जिलों में स्थापना समारोह की अध्यक्षता विभिन्न मंत्रीगण करेंगे। श्रम राज्य मंत्री सुखराम बिश्नोई सांचौर जिले में, सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना डीडवाना-कुचामन जिले में, आपदा प्रबंधन एवं सहायता मंत्री गोविंद राम मेघवाल अनूपगढ़ जिले में, उद्योग मंत्री शकुंतला रावत नीमकाथाना जिले में, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी बालोतरा जिले में, खान एवं पेट्रोलियम मंत्री प्रमोद जैन भाया केकड़ी जिले में, उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र सिंह यादव कोटपूतली-बहरोड जिले में, सार्वजनिक निर्माण मंत्री भजन लाल जाटव गंगापुर सिटी जिले में, पर्यटन मंत्री विश्वेंद्र सिंह डीग जिले में, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री टीकाराम जूली खैरथल-तिजारा जिले में, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास सलूंबर जिले में, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री महेश जोशी शाहपुरा जिले में, महिला एवं बाल विकास मंत्री ममता भूपेश ब्यावर जिले में, नगरीय विकास मंत्री शांति धारीवाल दूदू जिले में, शिक्षा मंत्री डॉ बीडी कल्ला एवं अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद फलौदी जिले में, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया जयपुर ग्रामीण, तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री डॉ सुभाष गर्ग जोधपुर ग्रामीण जिले में आयोजित होने वाले स्थापना समारोह की अध्यक्षता करेंगे। इन नवगठित जिलों की होगी स्थापना
अनूपगढ़, गंगापुर सिटी, कोटपूतली-बहरोड़, बालोतरा, खैरथल-तिजारा, ब्यावर, जयपुर ग्रामीण, नीमकाथाना, डीग, फलौदी, डीडवाना-कुचामन, जोधपुर ग्रामीण, सलूम्बर, दूदू, केकड़ी, सांचौर, शाहपुरा

Related posts

Rajasthan: राज्य में 11 मिलेट्स एवं खाद्य प्रसंस्करण इकाइयों की स्थापना के लिए 3 करोड़ 37 लाख रुपये की अनुदान सहायता

Clearnews

राजस्थान की कला, शिल्प, संस्कृति (Art, craft, culture of Rajasthan) पर आधारित डाक विभाग के आवरण जारी, राज्यपाल (Governor) मिश्र ने जारी किए आठ विशेष डाक आवरण (special postal covers)

admin

राजस्थान भाजपा में विवादित बयानों पर शुरू हुई कलह(Discord), कटारिया (Kataria) के खिलाफ निंदा प्रस्ताव (Censure motion) लाएंगे मेघवाल

admin