दिल्ली

‘बाॅस…बवाल हो जाएगा!’ सर्वे का ये लीक वीडियो मचा रहा बवाल, जानिए ऐसा क्या दिखा दिया

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के तहत सभी राज्यों में 30 नवंबर को वोटिंग की प्रक्रिया अलग-अलग चरणों में पूरी हो गई। इसके बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ गए हैं। इस बीच चुनावी एग्जिट पोल का एक लीक वीडियो सामने आया है। जानते हैं आखिर इस वीडियो में आखिर है क्या?
देश के 5 राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीगढ़, तेलंगाना और मिजोरम चुनाव में वोटिंग के बाद एग्जिट पोल के नतीजे सामने आ चुके हैं। अलग-अलग एजेंसियों के नतीजों में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई गई है। इन सभी एग्जिट पोल के बीच इंडिया टुडे माई एक्सिस एग्जिट पोल से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर बहस हो रही है। खास बात है कि इस एग्जिट पोल के अनुसार नतीजे बिल्कुल चौंकाने वाले हैं।


‘नंबर दुबारा चेक कर लो यार’
वीडियो में चैनल का एंकर कहता है ‘आपको पक्का है कि बॉस कि यही नंबर है… बवाल हो जाएगा।’ इस पर सर्वे करने वाली एजेंसी एक्सिस माई इंडिया के एमडी और चेयरमैन प्रदीप गुप्ता कहते दिख रहे हैं कि ‘अरे यार जो नंबर ग्राउंड पर आएंगे, मेरी टीम को बताएंगे, मैं वहीं तो बताउंगा।’ वहीं, इस चर्चा में बैठा एक अन्य व्यक्ति एग्जिट पोल के बारे में कहता है कि ‘आपको इन नंबर्स को एक बार फिर से चेक करने की जरूरत है।’ इस पर प्रदीप कहते हैं कि ‘मैं भी खुद शॉक्ड हूं, इन नंबर्स को देख कर। हमने तो जमीन पर काम किया है, जो रिजल्ट आएगा वो देखा जाएगा।’
क्या कहता है इंडिया टुडे माई एक्सिस का सर्वे
इंडिया टुडे माई एक्सिस का सर्वे मध्य प्रदेश में सभी पूर्वानुमानों से अलग बीजेपी को 140 से 162 सीट मिलने का अनुमान व्यक्त कर रहा है। वहीं, कांग्रेस को 68 से 90 सीट मिलने की बात कही गई है। जबकि बाकी अन्य सभी सर्वे में कांग्रेस और बीजेपी के बीच कांटे की टक्कर दिखाई जा रही है। इसी तरह सभी अनुमानों के उलट राजस्थान में भी इनका सर्वे कांग्रेस को सबसे हटकर 86 से 106 सीट दे रहा है। वहीं, अन्य सर्वे में बीजेपी की मजबूत वापसी दिखाई जा रही है।
कांग्रेस ने पोस्ट किया वीडियो
इस एग्जिट पोल के वीडियो को लेकर राजनीति शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता अलका लांबा ने इस वीडियो को ट्वीट किया है। अलका ने इसके साथ ही लिखा कि ‘सब छोड़ो इधर देखो और सुनो खेला होबे… 3 दिसम्बर के बाद पूरी भाजपा-संघ भी पनौती कह कर बुलाने लगेगी।’ अलका ने आगे लिखा, ‘जुड़ेगा भारत, जीतेगा इंडिया।’

Related posts

यूनिफॉर्म सिविल कोड पर कंसल्टेशन प्रक्रिया शुरू, लॉ कमीशन ने धार्मिक संगठनों और आम लोगों से मांगी राय

Clearnews

अब 3 दिन में सेटल होगा ईपीएफ क्लेम: इन कामों के लिए ही मिलेगी सुविधा

Clearnews

तीन और लड़ाकू विमान राफेल आज भारत पहुंचेंगे

admin