जयपुरपुलिस प्रशासन

जयपुर में रंग-बिरंगी हुई खाकी: होली पर आईपीएस अधिकारियों से लेकर कांस्टेबलों तक खूब झूमे फिल्मी गीतों पर

धुलंडी के अगले दिन मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। पुलिस कर्मियों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को कंधे पर उठाकर डांस कराया। जयपुर कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान कई फिल्मी गीतों पर डांस किया।
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट के चांदपोल स्थित रिजर्व जयपुर पुलिस लाइन में धुलंडी के अगले दिन मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने जमकर होली खेली। यहां होली खेलने के लिए जयपुर कमिश्नरेट पुलिस की ओर से विशेष इंतजाम किए गए। इस दौरान जयपुर कमिश्नरेट में चांदपोल स्थित पुलिस लाइन में पुलिस महानिदेशक राजस्थान यूआर साहू, जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ, अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप सहित सभी जिलों के पुलिस उपायुक्त सहित अन्य पुलिस के आलाधिकारी मौजूद रहे। वहीं, पुलिस कर्मियों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ को कंधे पर उठाकर डांस कराया। जयपुर कमिश्नर, एडिशनल पुलिस कमिश्नर सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने इस दौरान कई फिल्मी गीतों पर डांस किया।
पुलिस अधिकारी, कांस्टेबल सब एक-दूसरे को रंग और गुलाल लगाते नजर आए। वहीं, लोकगीतों और फिल्मी गीतों पर कांस्टेबल के साथ अधिकारी भी ठुमके लगाते दिखे। वहीं, पुलिसकर्मियों की फरमाइश पर पुलिस अधिकारियों ने फिल्मी गानों पर खूब ठुमके लगाए।
पुलिस महानिदेशक राजस्थान यूआर साहू ने बताया कि होली और दीपावली पर पुलिसकर्मियों की विशेष ड्यूटी लगाई जाती है। इस कारण परिवार के साथ होली नहीं खेल पाते। इसलिए अगले दिन की होली का आयोजन किया जाता है। हर जिला पुलिस लाइन में यह आयोजन होता है। इसमें जिला पुलिस अधीक्षक मौजूदगी में होली मनाई जाती है।
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि धुलेंडी के अगले दिन पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली खेलते हैं। होली और धुलेंडी के दिन हार्ड ड्यूटी होने के कारण पुलिसकर्मी अपने साथियों और परिवार के साथ होली नहीं खेलते। अगले दिन पुलिस मुख्यालय के आदेश पर जिले और कमिश्नरेट में होली का त्योहार पुलिसकर्मी अपने पुलिस मुखिया और पुलिस परिवार के साथ मनाते हैं। इसी क्रम में पुलिस लाइन चांदपोल में विशेष कार्यक्रम रखा गया।
गौरतलब है कि मंगलवार सुबह से ही प्रदेश के सभी थानों में पुलिसकर्मी होली के रंग में रंगे नजर आए और एक दूसरे को रंग लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर कांस्टेबल से आईपीएस अधिकारी भी डीजे की धुनों पर जमकर थिरके। राजधानी जयपुर के सभी थानों में पुलिसकर्मियों ने होली खेली। पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को रंग-गुलाल लगाकर गले लगकर होली की बधाई दी। थानों में पुलिसकर्मी डीजे की धुनों पर भी जमकर थिरके।

Related posts

राजस्थान में व्यापक होगा सुशासन का दायरा : गहलोत

admin

‘रेड अलर्ट जनअनुशासन पखवाड़ा’ में आमजन की समझदारी और सरकार की सख्ती से राजस्थान में संक्रमितों की संख्या में आ रही कमी

admin

दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने केंद्र सरकार (central government) पर साधा निशाना, मुंद्रा बंदरगाह (Mundra Port) मामले की जांच की मांग उठाई

admin