जयपुर

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का सावधानी बरतने का संदेश और जिस आरयूएचएस अस्पताल में वे भर्ती वहीं पर बरती जा रही लापरवाही

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा कोरोना से पीड़ित हैं और वे जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) से जुड़े अस्पताल में भर्ती हैं । उन्होंने अस्पताल से ही दिए एक संदेश में आमजन को कोरोना को लेकर आगाह करते हुए कहा है, “मैंने पहले भी कहा था कि राजस्थान में कोरोना की दूसरी पीक 15 दिसंबर से पहले कभी भी आ सकती है और आज प्रदेश में 3000 से ज्यादा पॉजिटिव केसेस प्रतिदिन आ रहे हैं ये कोरोना की प्रदेश में दूसरी पीक है। मैं सभी प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूं कि इस समय बिल्कुल भी असावधानी ना बरतें।“ लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि जिस अस्पताल में वे भरती हैं वहीं आज सोमवार 23 नवम्बर को रात आठ बजे वार्ड के बीच एक लाश पलंग पर पड़ी है चारों और गंभीर मरीज। सवाल यही है कि ऐसी लापरवाही में कैसे रोका जा सकेगा कोरोना?

चिकित्सा मंत्री का संदेश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी कुशलक्षेम पूछने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य साथी नेताओं के प्रति आभार जताया है। अस्पताल से जारी संदेश मे शर्मा ने आमजन से कोरोना काल में जरा सी भी असावधानी ना बरतने का संदेश दिया है। उन्होंने लोगों को वैक्सीन के आने से पहले मास्क नियमित तौर पर पहनने का और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने का आग्रह किया है।

Related posts

निलंबित महापौर (Suspended Mayor) सौम्या गुर्जर की याचिका खारिज (Petition dismissed), सरकार को 6 माह में न्यायिक जांच (Judicial enquiry) पूरी करने के निर्देश

admin

अजमेर-जयपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (National Highway) पर दातरी के निकट गैस सिलेंडरों (Domestic Gas Cylinders) से भरे ट्रेलर में लगी आग (Fire)

admin

मुख्यमंत्री निःशुल्क निरोगी राजस्थान योजना में आ रही बाधाओं को दूर कर प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करें : गहलोत

admin