जयपुर

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा का सावधानी बरतने का संदेश और जिस आरयूएचएस अस्पताल में वे भर्ती वहीं पर बरती जा रही लापरवाही

जयपुर। राजस्थान के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा कोरोना से पीड़ित हैं और वे जयपुर के राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (आरयूएचएस) से जुड़े अस्पताल में भर्ती हैं । उन्होंने अस्पताल से ही दिए एक संदेश में आमजन को कोरोना को लेकर आगाह करते हुए कहा है, “मैंने पहले भी कहा था कि राजस्थान में कोरोना की दूसरी पीक 15 दिसंबर से पहले कभी भी आ सकती है और आज प्रदेश में 3000 से ज्यादा पॉजिटिव केसेस प्रतिदिन आ रहे हैं ये कोरोना की प्रदेश में दूसरी पीक है। मैं सभी प्रदेशवासियों से आग्रह करता हूं कि इस समय बिल्कुल भी असावधानी ना बरतें।“ लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण यह है कि जिस अस्पताल में वे भरती हैं वहीं आज सोमवार 23 नवम्बर को रात आठ बजे वार्ड के बीच एक लाश पलंग पर पड़ी है चारों और गंभीर मरीज। सवाल यही है कि ऐसी लापरवाही में कैसे रोका जा सकेगा कोरोना?

चिकित्सा मंत्री का संदेश

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने अस्पताल में इलाज के दौरान अपनी कुशलक्षेम पूछने वाले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व अन्य साथी नेताओं के प्रति आभार जताया है। अस्पताल से जारी संदेश मे शर्मा ने आमजन से कोरोना काल में जरा सी भी असावधानी ना बरतने का संदेश दिया है। उन्होंने लोगों को वैक्सीन के आने से पहले मास्क नियमित तौर पर पहनने का और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचने का आग्रह किया है।

Related posts

Rajasthan: मिलावट के विरुद्ध अभियान के तहत जयपुर में 12 हजार लीटर से अधिक खाद्य तेल सीज

Clearnews

वैक्सीनेशन में भी राजस्थान बना सिरमौर, 31.51 लाख से ज्यादा लोगों ने लगवाई वैक्सीन

admin

जब भी विवाद हुआ, ग्रीन लाइन प्रोजेक्ट की फाइलें हो गई गायब

admin