जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) में आवेदन (application) के लिए एकबारीय पंजीकरण (One time Registration) शीघ्र (soon) शुरू होगा

राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) के अध्यक्ष डॉ. शिव सिंह राठौड़ ने आयोग द्वारा की जाने वाली विभिन्न भर्तियों में आवेदन (application) के लिए एकबारीय पंजीकरण (One time Registration) के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। आयोग के अधिकारियों के अनुसार, आयोग का सूचना प्रौद्यौगिकी अनुभाग इसके लिए विभिन्न प्रक्रियाओं एवं तकनीकी पहलुओं पर कार्य कर रहा है।

अध्यक्ष डॉ. राठौड़ ने अधिकारियों से नई पंजीकरण प्रक्रिया से संबंधित परीक्षण जल्द पूरे करने के निर्देश दिए। उन्होंने बीते दिनों शुरू किए गए अभ्यर्थी परिवेदना पोर्टल के विषय में आयोग के कर्मचारियों को जरूरी प्रशिक्षण देने और इसकी समुचित मॉनिटरिंग करने और प्राप्त परिवेदनाओं पर समयबद्ध कार्यवाही के लिए भी दिशा-निर्देश दिए।

प्रस्तावित वन टाइम रजिस्ट्रेशन सुविधा में अभ्यर्थी को आयोग की अलग-अलग भर्तियों के लिए आवेदन करते समय हर बार नाम, योग्यता तथा अन्य वांछित जानकारियां देने की आवश्यकता नहीं रहेगी। अभ्यर्थी को अपने प्रोफाइल के लिए जानकारियां देनी होंगी, जिसके आधार पर आयोग द्वारा यूनिक नंबर जारी किया जाएगा। बाद में इस नंबर को दर्ज करने मात्र से अभ्यर्थी के प्रोफाइल में दर्ज विवरण आवेदन पत्र में स्वतः ही इन्द्राज हो जाएगा। प्रोफाइल को समय-समय पर अपडेट करने की सुविधा भी रहेगी। 

एकबारीय पंजीकरण व्यवस्था से आवेदन के समय अभ्यर्थी के नाम की वर्तनी, लिंग, जन्म दिनांक सहित अन्य मूल विवरणों में त्रुटियों की संभावना कम होगी और इससे  परिवेदनाओं में कमी आएगी। इसके साथ ही, अभ्यर्थी को मूल दस्तावेजों की बार-बार आवश्यकता नहीं रहेगी। आवेदन की प्रक्रिया में समय की बचत होगी तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में निवासरत अभ्यर्थियों को सहूलियत मिलेगी।

Related posts

सरकार (government) के 3 वर्ष पूरे (Completion) होने पर राजस्थान (Rajasthan) में आई एम शक्ति उड़ान योजना (I am Shakti Udan) का होगा शुभारंभ

admin

‘गिग वर्कर्स बिल’ पास करने वाला पहला राज्य बना राजस्थान , जानें कौन होते हैं गिग वर्कर्स

Clearnews

पीपीएल-2021 टूर्नामेंट 8 मार्च से, 16 टीमें भाग लेंगी, पहला मैच उस जयपुरिया स्कूल मैदान पर जहां हुए विजय हजारे ट्रॉफी के मैच

admin