मनोरंजनमुम्बई

13 दिनों में ओटीटी से हटा दी जाएंगी ये 5 फिल्में, झटपट देख डालिए

इन दिनों ओटीटी मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन बना हुआ है, जहां आए दिन दर्शकों को नई-नई फिल्में देखने का भी मौका मिलता है, लेकिन आपको यह जानकर थोड़ी निराशा जरूर होगी कि नेटफ्लिक्स अगले 13 दिनों में 5 बेहतरीन फिल्में हटाने की तैयारी कर रहा है। इसलिए अगर आप ये फिल्में देखना चाहते हैं तो 30 नवंबर से पहले देख लें।
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स ने बड़ा फैसला लिया है। नेटफ्लिक्स ने नंवबर महीने में कुछ फिल्मों को हटाने का निर्णय लिया है। अब आप सोच रहे होंगे कि वो फिल्में कौन-कौन सी हैं, तो चलिए आपको बताते हैं।
डिसअपीयरेंस एट क्लिफ्टन हिल
यह एक 2019 कनाडाई थ्रिलर फिल्म है, जो अल्बर्ट शिन द्वारा निर्देशित है। फिल्म में ट्यूपेंस मिडलटन ने एबी की भूमिका निभाई है, जो एक युवा महिला है। इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर 29 नवंबर तक ही देख पाएंगे, क्योंकि उसके बाद इसे नेटफ्लिक्स से हटा दिया जाएगा।
स्टुअर्ट लिटल
यह 1999 की अमेरिकी लाइव-एक्शन/कंप्यूटर-एनिमेटेड कॉमेडी फिल्म है, जो ईबी व्हाइट के इसी नाम के 1945 के उपन्यास पर आधारित है। इसे नेटफ्लिक्स ने 30 नवंबर को हटाने का फैसला लिया है। बता दें, इस फिल्म को लोगों का भरपूर प्यार मिला है।
सुपरबैड
यह 2007 की अमेरिकी कॉमेडी फिल्म है, जो ग्रेग मोटोला द्वारा निर्देशित और जुड अपाटो द्वारा निर्मित है। फिल्म में जोनाह हिल और माइकल सेरा ने सेठ और इवान की भूमिका निभाई है। इस फिल्म को आप 30 नवंबर से पहले तक ही देख पाएंगे, क्योंकि उसके बाद इसे नेटफ्लिक्स से हटा दिया जाएगा।
हार्ड किल
यह 2020 की अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जो मैट एस्कंदरी द्वारा निर्देशित है, जिसमें जेसी मेटकाफ, ब्रूस विलिस और नताली ईवा मैरी ने अभिनय किया है। इस फिल्म को आप 22 नवंबर से पहले तक नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं, क्योंकि उसके बाद यह हटा दी जाएगी।
अबाउट लास्ट नाइट
यह 2014 की अमेरिकी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें केविन हार्ट, माइकल एली, रेजिना हॉल और जॉय ब्रायंट ने अभिनय किया है। यह 1986 में इसी नाम की फिल्म का रीमेक है। इसे नटफ्लिक्स से 30 नवंबर को हटा दिया जाएगा, तो उससे पहले आप चाहें तो इसे देख सकते हैं।

Related posts

रूंगटा राजीव गांधी लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित

admin

चिल्ड्रन्स समर फेस्टिवल 27 जून तक होगा आयोजित

admin

शबाना आजमी के साथ किसिंग सीन पर धर्मेंद्र बोले कि ये तो जरूरी था..!

Clearnews