जयपुरराजनीति

राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 1.50 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

राजस्थान की 3 विधानसभाओं में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबंधित विभागों ने 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। सुजानगढ़ (चूरू), राजसमन्द एवं सहाडा (भीलवाडा) में 30 मार्च तक 1.56 करोड़ रुपए की विभिन्न सामग्री जब्त की है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 6.32 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, 98 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 52 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है। क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 अप्रेल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि 2 मई को मतगणना होगी।

Related posts

होली पर थी ब्रांडेड नकली शराब सप्लाई की तैयारी, आबकारी विभाग ने उदयपुर में नकली शराब फैक्ट्री पकड़ी

admin

दीनदयाल पार्क (Deendayal park) में 50 लाख की लागत से बनेगा राज्य स्तरीय बैडमिंटन कोर्ट (state level badminton court)

admin

वन विभाग ने 2000 करोड़ की 1200 बीघा जमीन अतिक्रमण मुक्त कराई

admin