जयपुरराजनीति

राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 1.50 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

राजस्थान की 3 विधानसभाओं में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबंधित विभागों ने 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। सुजानगढ़ (चूरू), राजसमन्द एवं सहाडा (भीलवाडा) में 30 मार्च तक 1.56 करोड़ रुपए की विभिन्न सामग्री जब्त की है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 6.32 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, 98 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 52 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है। क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 अप्रेल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि 2 मई को मतगणना होगी।

Related posts

महंगाई विरोधी रैली में जयपुर से जाएंगे 5 हजार कार्यकर्ता

admin

जिम्मेदारी की लड़ाई में 10 साल बर्बाद हुई घाट की गूणी में विरासत, अब याद आई तो खुल गया विवादों का पिटारा

admin

सभी आयुवर्ग (all age groups) के कई बीमारियों से ग्रसित लोगों (co morbid) को भी लगे प्रिकॉशन डोज (precaution dose) : गहलोत

admin