जयपुरराजनीति

राजस्थान के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 1.50 करोड़ से अधिक की अवैध शराब, नकदी व अन्य सामग्री जब्त

राजस्थान की 3 विधानसभाओं में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के लिए निर्वाचन विभाग के निर्देश पर संबंधित विभागों ने 1.50 करोड़ रुपए से ज्यादा मूल्य की अवैध शराब, नकद राशि, नशीले पदार्थ व अन्य सामग्री जब्त की है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि विधानसभा उपचुनाव की घोषणा होने के साथ ही संबंधित विभागों की टीमों ने काम करना शुरू कर दिया था। सुजानगढ़ (चूरू), राजसमन्द एवं सहाडा (भीलवाडा) में 30 मार्च तक 1.56 करोड़ रुपए की विभिन्न सामग्री जब्त की है।

उन्होंने बताया कि क्षेत्रों में काम कर रही एफएसटी, एसएसटी और पुलिस ने मिलकर 6.32 लाख रुपए मूल्य की अवैध शराब, 98 लाख रुपए मूल्य के नशीले पदार्थ और 52 लाख से ज्यादा मूल्य की अन्य संदेहास्पद सामग्री को जब्त किया है। क्षेत्र में विभागों द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है और किसी भी संदेहास्पद मामले पर कड़ी कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 17 अप्रेल को सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा, जबकि 2 मई को मतगणना होगी।

Related posts

डिग्गी स्थित कल्याणधणी की 59वीं पदयात्रा जयपुर में ताड़केश्वर मंदिर से शुरू

Clearnews

गोगामेड़ी हत्याकांड में एयर होस्टेस स्टूडेंट गिरफ्तार: जयपुर में शूटर के रहने की व्यवस्था करवाई थी, पति ने हथियार भी उपलब्ध करवाए

Clearnews

उपराष्ट्रपति (Vice President) ने ऐतिहासिक लोंगेवाला युद्ध स्थल (Longewala battle site) को देखा, तनोट माता के मंदिर (Tanot Mata temple) में पूजा अर्चना की, 1971 के युद्ध (1971war) में भारतीय सैनिकों के पराक्रम को याद किया

admin