राजस्थान सरकार ने पंचायतीराज संस्थाओं (जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों) के आम चुनाव अगस्त-सितम्बर 2021 के चलते सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्रों में सूखा दिवस घोषित किया है। जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्यों के लिए मतदान तीन चरणों में 26 अगस्त, 29 अगस्त एवं 1 सितम्बर 2021 को होगा। प्रत्येक मतदान क्षेत्र में मतदान समाप्ति से 48 घन्टे पूर्व से सूखा दिवस घोषित किया गया है।
सरकारी आदेश के अनुसार प्रथम चरण के चुनाव क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में 24 अगस्त को सांय साढ़े पांच से 26 अगस्त को सांय साढ़े पांच बजे तक सूखा दिवस रहेगा।
द्वितीय चरण में जिन क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न होने हैं उन क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में 27 अगस्त को शाम साढ़े पांच बजे से 29 अगस्त शाम साढ़े पांच बजे तक एवं तृतीय चरण में जिन क्षेत्रों में चुनाव सम्पन्न होने है, उन क्षेत्रों के 5 किलोमीटर परिधीय क्षेत्र में 30 अगस्त कोशाम साढ़े पांच से 1 सितम्बर को शाम साढ़े पांच बजे तक सूखा दिवस घोषित किया गया है।