खेलजयपुर

पंवार व चंदेला साई(SAI) की योजना का हिस्सा बने

दिव्यांश सिंह पंवार

जयपुर। राजस्थान के ओलंपिक कोटा धारक शूटर दिव्यांश सिंह पंवार और अपूर्वी चंदेला को भारतीय खेल प्राधिकरण के द्बारा टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत चुना गया है। इसके अलावा राजस्थान के यशवर्धन सिंह, मानिनी कौशिक, विवान कपूर, मानवादित्य सिंह राठौर, दर्शना राठौर, कार्तिकी सिंह शक्तावत को भी बेहतर प्रदर्शन के आधार पर साई के टारगेट ओलंपिक पोडियम विकास समूह में चुना गया है।


साई राज्य के चयनित निशानेबाजों को अंतर्राष्ट्रीय कोचिंग और सुविधाएं प्रदान करेगा। पंवार, अपूर्वी चंदेला, यशवर्धन सिंह और मानिनी कौशिक (10 – मीटर एयर राइफल), विवान कपूर (ट्रैप-शॉटगन), मानवादित्य सिंह राठौर (ट्रैप-शॉटगन), वर्षा राठौर (स्किट शॉटगन) और कार्तिकी सिंह शक्तावत स्किट-शॉटगन के बतौर चुने गए है। राजस्थान राइफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने राज्य के चयनित निशानेबाजों को बधाई दी ।

Related posts

कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी ने किया वन रैंक, वन पेंशन पर पीएम का बड़ा एलान

Clearnews

जीएसटी के राजस्व में वृद्धि के लिए ’’मुख्यमंत्री जीएसटी बिल पुरस्कार योजना-2023’’- योजना 1 अक्टूबर से 31 मार्च 2024 तक की अवधि में जारी हुए बिल एवं इन्वॉइस पर होगी लागू

Clearnews

नगर निगम जयपुर हैरिटेज के बोर्ड पर संकट के बादल छाए तो हरकत में आए विधायक (legislators), निर्दलीय पार्षदों (independent corporators) की चेतावनी के बाद कमेटियां बनाने पर बनी सहमति, हैरिटेज निगम में बनेगी 24 समितियां

admin