खेलजयपुर

पंवार व चंदेला साई(SAI) की योजना का हिस्सा बने

दिव्यांश सिंह पंवार

जयपुर। राजस्थान के ओलंपिक कोटा धारक शूटर दिव्यांश सिंह पंवार और अपूर्वी चंदेला को भारतीय खेल प्राधिकरण के द्बारा टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना के तहत चुना गया है। इसके अलावा राजस्थान के यशवर्धन सिंह, मानिनी कौशिक, विवान कपूर, मानवादित्य सिंह राठौर, दर्शना राठौर, कार्तिकी सिंह शक्तावत को भी बेहतर प्रदर्शन के आधार पर साई के टारगेट ओलंपिक पोडियम विकास समूह में चुना गया है।


साई राज्य के चयनित निशानेबाजों को अंतर्राष्ट्रीय कोचिंग और सुविधाएं प्रदान करेगा। पंवार, अपूर्वी चंदेला, यशवर्धन सिंह और मानिनी कौशिक (10 – मीटर एयर राइफल), विवान कपूर (ट्रैप-शॉटगन), मानवादित्य सिंह राठौर (ट्रैप-शॉटगन), वर्षा राठौर (स्किट शॉटगन) और कार्तिकी सिंह शक्तावत स्किट-शॉटगन के बतौर चुने गए है। राजस्थान राइफल शूटिंग एसोसिएशन के सचिव शशांक कोरानी ने राज्य के चयनित निशानेबाजों को बधाई दी ।

Related posts

जयपुर के अस्पताल की लापरवाही ने ले ली युवक की जान..!

Clearnews

फिलहाल राजस्थान में नहीं थमेगा भारी बारिश का दौर, बीसलपुर बांध के गेट खोले

Clearnews

मुख्यमंत्री गहलोत आज करेंगे ‘कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान’ का लोकार्पण

Clearnews