जयपुरताज़ा समाचार

बेटे पर लगे आरोपों पर बोले जलदाय मंत्री महेश जोशी, कहा कानून अपना काम करे, मैं सत्य और न्याय के साथ

डोटासरा का बयान एफआईआर दर्ज होने से कोई अपराधी नहीं हो जाता

जयपुर। राजस्थान के जलदाय मंत्री के पुत्र रोहित जोशी पर एक युवती द्वारा लगाए गए रेप के आरोपों पर जोशी ने कहा है कि कानून अपना काम करे, मैं सत्य और न्याय के साथ खड़ा रहूंगा। रोहित जोशी के खिलाफ एक युवती ने बलात्कार, ब्लैकमेलिंग, अप्राकृतिक सेक्स सहित लगाए कई संगीन आरोप लगाते हुए दक्षिण दिल्ली के एक थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी।

अपने बेटे पर लगे आरोपों पर कैबिनेट मंत्री महेश जोशी सोमवार को मीडिया से बात करते हुए बोले कि कानून अपना काम करेगा, पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच होगी, अभी मुझे उतना ही पता है जितना मीडिया से मुझे जानकारी मिली है, ये प्रकरण हो या कोई दूसरा प्रकरण हो, मैं हमेशा सत्य और न्याय के साथ रहूंगा, मुझे विश्वास है कि पुलिस गहराई से सच्चाई का पता लगाएगी।

रेप केस मामले में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर में कहा कि मामला संज्ञान में आया है, इसकी जानकारी ली जा रही है। दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने भी सोमवार को इस मामले में बड़ा बयान दिया और कहा कि एफआईआर दर्ज हो जाने से कोई दोषी साबित नहीं हो जाता है। अगर दोष सिद्ध होता है, तो चाहे कोई मंत्री का पुत्र हो या मेरा पुत्र हो किसी को बख्शा नहीं जाएगा। खान मंत्री प्रमोद जैन भाया ने कहा कि राजनीति में आरोप—प्रत्यारोप लगते रहते हैं। मामले की जांच में सच्चाई सामने आ जाएगी।

Related posts

ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध पहला टेस्ट मैच नहीं खेलेंगे कप्तान रोहित शर्मा

Clearnews

पंचायत चुनाव (Panchayat elections) में नामांकन खारिज (rejection of nomination) होने पर आरएलपी (RLP) ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन (memorandum to the Governor)

admin

सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) का फैसलाः सभी राज्य सरकारों और केंद्र को 31 जुलाई तक ‘एक देश-एक राशन कार्ड’ स्कीम लागू (Implement) करने के निर्देश

admin