अलवरउदयपुरकोटाजयपुरराजनीतिश्रीगंगानगरहनुमानगढ़

फिर सील हुए राजस्थान के बार्डर

जयपुर। प्रदेश में शुरू हुई सियासी गर्मागर्मी के बीच पुलिस ने एक बार फिर से राजस्थान के सारे बार्डर सील कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने यह कदम उठाया है।

राज्य सभा चुनावों से पूर्व भी इसी तरह से अचानक बार्डर सील किए गए थे। एडीजी लॉ एंड आर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किए हैं। इस दौरान प्रदेश से लगते राज्यों के बार्डर पर सख्त नाकाबंदी की जाएगी और वाहनों की तलाशी ली जाएगी।

सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी को यह आर्डर जारी किए गए हैं और उन्हें बार्डर सील कर वाहनों की चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखने को कहा गया है। प्रदेश में तस्करी और अन्य आपराधिक घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है। यह वारदातें दूसरे राज्यों से आए बदमाशों की कारस्तानी बताई जा रही है। ऐसे में बार्डर सील करने का फैसला किया गया है।

Related posts

बढ़ते कोरोना मामलों के मद्देनजर जोधपुर में धारा 144 लागू

admin

राजधानी जयपुर (Jaipur)में यातायात सुधार (traffic improvement), पर्यटन विकास (tourism development)और सौंदर्यीकरण परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ से अधिक की स्वीकृतियां जारी

admin

दिन-रात कड़ी मेहनत कर रही अवनि लेखरा को टोक्यो पैरालंपिक (Tokyo Paralympic) में पदक की उम्मीद

admin