अलवरउदयपुरकोटाजयपुरराजनीतिश्रीगंगानगरहनुमानगढ़

फिर सील हुए राजस्थान के बार्डर

जयपुर। प्रदेश में शुरू हुई सियासी गर्मागर्मी के बीच पुलिस ने एक बार फिर से राजस्थान के सारे बार्डर सील कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने यह कदम उठाया है।

राज्य सभा चुनावों से पूर्व भी इसी तरह से अचानक बार्डर सील किए गए थे। एडीजी लॉ एंड आर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किए हैं। इस दौरान प्रदेश से लगते राज्यों के बार्डर पर सख्त नाकाबंदी की जाएगी और वाहनों की तलाशी ली जाएगी।

सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी को यह आर्डर जारी किए गए हैं और उन्हें बार्डर सील कर वाहनों की चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखने को कहा गया है। प्रदेश में तस्करी और अन्य आपराधिक घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है। यह वारदातें दूसरे राज्यों से आए बदमाशों की कारस्तानी बताई जा रही है। ऐसे में बार्डर सील करने का फैसला किया गया है।

Related posts

राजस्थान में 147 उपखंडों (sub divisions) में तैयार होंगे औद्योगिक क्षेत्र (industrial area)

admin

‘भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम’ पारित दिवस : राजस्थान के स्वतंत्रता सेनानियों (Freedom Fighters) छाया-चित्रों (Photographs) की प्रदर्शनी (Exhibition) का आयोजन

admin

राजस्थानः सीएम भजनलाल ने कहा कि जाखम बांध को जयसमंद बांध से जोड़ने की डीपीआर 4 माह में हो तैयार और प्रदेश में नदियों की हो इंट्रास्टेट लिंकिंग

Clearnews