अलवरउदयपुरकोटाजयपुरराजनीतिश्रीगंगानगरहनुमानगढ़

फिर सील हुए राजस्थान के बार्डर

जयपुर। प्रदेश में शुरू हुई सियासी गर्मागर्मी के बीच पुलिस ने एक बार फिर से राजस्थान के सारे बार्डर सील कर दिए हैं। कहा जा रहा है कि सुरक्षा के लिहाज से पुलिस ने यह कदम उठाया है।

राज्य सभा चुनावों से पूर्व भी इसी तरह से अचानक बार्डर सील किए गए थे। एडीजी लॉ एंड आर्डर सौरभ श्रीवास्तव ने यह आदेश जारी किए हैं। इस दौरान प्रदेश से लगते राज्यों के बार्डर पर सख्त नाकाबंदी की जाएगी और वाहनों की तलाशी ली जाएगी।

सभी जिला पुलिस अधीक्षकों और रेंज आईजी को यह आर्डर जारी किए गए हैं और उन्हें बार्डर सील कर वाहनों की चैकिंग के निर्देश दिए गए हैं। इस दौरान संदिग्ध लोगों पर भी नजर रखने को कहा गया है। प्रदेश में तस्करी और अन्य आपराधिक घटनाओं में अचानक बढ़ोतरी हुई है। यह वारदातें दूसरे राज्यों से आए बदमाशों की कारस्तानी बताई जा रही है। ऐसे में बार्डर सील करने का फैसला किया गया है।

Related posts

नगर निगम में दो कर्मचारी यूनियनों के लिए सरगर्मियां तेज

admin

राजस्थान के परिवहन विभाग ने भ्रष्टाचार के दाग धोने के लिए किए नवाचाार

admin

सरकारी कामकाज में अब बरती जाएगी मितव्ययता, परिपत्र जारी

admin