जयपुर

पौधे लगाओ, आदान किट गिफ्ट में पाओ, राजस्थान आवासन मंडल आमजन को पौधारोपण (tree plantation) से जोड़ेगा, आरएचबी ग्रीन एप (RHB green App) लांच

राजस्थान आवासन मंडल (RHB) की ओर से इस मानसून सीजन में जयपुर में एक लाख छायादार और फलदार पौधे रोपे जाएंगे। इन पौधों का रोपण आवासन मंडल की विभिन्न योजनाओं और मानसरोवर इलाके में विकसित किए जा रहे सिटी पार्क में किया जाएगा। खास बात यह है कि पौधारोपण आम लोगों से कराया जाएगा।

राजस्थान आवासन मण्डल के आयुक्त पवन अरोड़ा ने बताया कि राजस्थान आवासन मण्डल की ओर से जयपुर की प्रतिष्ठित मानसरोवर योजना में विकसित सिटी पार्क में आमजन के सहयोग से एक अगस्त से पौधारोपण अभियान की शुरूआत की जाएगी। पार्क में देश-विदेश के यूनिक टॉपीयेरी टाइप के सजावटी पौधों के साथ विभिन्न किस्मों के फलदार-फूलदार और सजावटी पेड-पौधे लगाए जाएंगे।

पौधारोपण के लिये आरएचबी ग्रीन एप पर कर सकते हैं पंजीयन
कोरोना के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग की पालना सुनिश्चित करने के लिए आवासन मंडल द्वारा ‘आरएचबी ग्रीन’ एप लॉंच किया गया है। पौधारोपण के इच्छुक लोग अपना रजिस्ट्रेशन इस एप पर करके इच्छित दिवस को टाईम स्लॉट में आकर पौधारोपण कर सकते है। यहां केवल पंजीयन कराने वाले लोग ही पौधारोपण कर सकते है। मोबाइल एप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है। छह स्लॉट में पौधारोपण होगा और एक स्लॉट में अधिकतम 50 लोग आमंत्रित किए जाएंगे।

पौधा लगाओ, उपहार पाओ
उन्होंने बताया कि यहां पौधारोपण करने वाले प्रत्येक व्यक्ति को अच्छी किस्म का फलदार पौधा और आदान किट (खाद, खुरपी, दवाई आदि) नि:शुल्क दिया जाएगा। पौधारोपण में सहयोग के लिए आवासन मंडल के कर्मचारी मौके पर उपस्थित रहेंगे। सजावटी पौधों के साथ नीम, अर्जुन, पीपल, मीठा नीम, सीता अशोक, बांस, ईमली, टीक, कुसुम, सिल्वर आक, खजूर, रॉयल पाम, बालमखीरा, लाल-नीली, कदम, अमलतास, स्टार फ्रूट, गुलमोहर, शीशम, मोलसरी, बॉटल ब्रश, टर्मेनिलिया मेटालिका, पलास, टबेबुया, कनक चम्पा, चम्पा और फलदार पौधे लगाए जाएंगे। जल्द हरियाली के लिए यहां 12 से 14 फीट के पौधे लगाए जा रहे हैं।

लगेंगे 1 लाख पेड़-पौधे

इस मानसून में सिटी पार्क सहित राजस्थान आवासन मंडल द्वारा आवासीय योजनाओं, पार्कों, सड़क किनारे, खाली पड़ी चिन्हित भूमि और विभिन्न निर्माणाधीन प्रोजेक्टों में 1 लाख पेड़-पौधे लगाए जाएंगे। सिटी पार्क के एक हिस्से में ऑक्सी हब बनाया जाएगा। इस हब में नीम, मीठा नीम, बांस, पीपल, अर्जुन, सीता अशोक, बेल, जामुन जैसे अधिक ऑक्सीजन उत्सर्जन करने वाले पौधों के साथ सघन वृक्षारोपण किया जाएगा। यह पार्क 52 एकड़ का है और यहां 21 हजार पौधे रोपित किए जा रहे हैं। पार्क का 75 फीसदी एरिया ग्रीन एरिया होगा।

Related posts

निजी चिकित्सालयों को रेमडेसिविर एवं टोसिलीजुमेब औषधियों के वितरण की अनुशंषा करने वाली 3 सदस्यीय समिति का पुनर्गठन, पर्यवेक्षण के लिए 1 अन्य समिति गठित

admin

राजस्थानः शासन सचिवालय में शीघ्रलिपिक (Stenographer) के 123 नवीन पद सृजित

Clearnews

सरदारशहर विधानसभा उपचुनाव में नाम वापसी के बाद 10 उम्मीदवार मैदान में

admin