बुधवार, 9 मार्च को पीपीएल-2021 टूर्नामेंट में पंजाब केसरी और नेशनल मीडिया के बीच मुकाबला हुआ। जयपुरिया क्रिकेट एकेडमी मैदान पर खेले गये इस मैच में पंजाब केसरी की टीम ने नेशनल मीडिया को 15 रनों से हरा दिया। इसी मैदान पर हुए दूसरे मुकाबले में प्रेस क्लब वारियर्स ने लोकमत की टीम को 8 विकेटों से पराजित कर दिया।
अशोक अग्रवाल मैन ऑफ द मैच
पहले मुकाबले में पंजाब केसरी की टीम ने अशोक अग्रवाल के 51 गेंदों पर बनाये 74 रनों की बदौलत 4 विकेट पर 174 रन बनाये। इसके स्कोर का पीछा करते हुए नेशनल मीडिया की टीम 20 ओवरों में आठ विकेट पर 159 रन ही बना सकी। नेशनल मीडिया की ओर से मनीष दीक्षित ने 36 गेदों पर 48 और सौरभ ग्रहस्थि ने 30 गेदों पर 44 रनों का योगदान दिया। इस तरह नेशनल मीडिया की टीम पंजाब केसरी से 15 रनों के अंतर से मैच गंवा बैठी। पंजाब केसरी के बल्लेबाज अशोक अग्रवाल को मैन ऑफ द मैच पुरस्कार दिया गया।
प्रेक क्लब वारियर्स ने 8.2 ओवरों में जीता मुकाबला
दूसरा मुकाबला प्रेस क्लब वारियर्स और लोकमत के बीच हुआ। लोकमत की टीम ने मनीष द्वारा 28 गेंदों पर बनाये गये 23 रनों की बदौलत 74 रनों का स्कोर बनाया। इसके दवाब में प्रेस क्लब वारियर्स की टीम ने विक्रम सिंह के 16 गेंदों पर 25 रन और पवन बागड़ा के 17 गेंदों पर 20 रनों के सहारे 8.2 ओवरों 81 रन बनाकर मैच जीत लिया। लोकमत के राजेन्द्र सिंह, क्लब अध्यक्ष मुकेश मीणा, महासचिव रामेन्द्र सोलंकी एवं लीग संयोजक भारत दीक्षित ने प्रेस क्लब वॉरियर्स के योगेश चतुर्वेदी को मैन ऑफ द मैच देकर सम्मानित किया।
लीग संयोजक भारत दीक्षित ने बताया कि बुधवार को जयपुरिया ग्राउण्ड पर प्रातः 8 बजे पिंकसिटी प्रेस क्लब रॉयल बनाम प्रेस क्लब स्टॉर तथा दोपहर 12 बजे प्रेस क्लब डिजिटल बनाम फर्स्ट इण्डिया रेड के बीच खेला जाएगा।