क्राइमजयपुर

प्रेमप्रसंग में युवती की हत्या

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में शनिवार सुबह गोविंद मार्ग पर दिनदहाड़े एक युवक ने यवती को चाकू से गोदगर और गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पूरे इलाके में हडकंप मच गया। हत्या के बाद फरार हो रहे युवक को स्थानीय दुकानदारों ने पीछा कर पकड़ लिया और कुछ आगे मौजूद ट्रेफिक पुलिस के सिपाहियों को सौंप दिया, जिसे बाद में थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मृतक युवती झुंझुनूं जिले की निवासी है और वैदिक कन्या कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा देने के लिए आई थी। हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया आरोपी विष्णु चौधरी धौलपुर का निवासी है और जयपुर में रहकर वह आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दोनों काफी अरसे से एक-दूसरे को जानते थे।

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक घटना सुबह सवा दस बजे के करीब की है। हत्या से पहले युवक और युवती करीब आधे घंटे से कॉलेज के बाहर बात कर रहे थे। सीसीटीवी में दोनों की बात करते हुए रिकार्ड हुए हैं। बातचीत के दौरान अचानक युवक जाने लगा। लड़की भी युवक के पीछे भागी और उससे कुछ छीनने का प्रयास किया।

इसी समय युवक ने चाकू निकालकर लड़की पर वार किए। बाद में युवक ने लड़की पर गोलियाँ दागी और कट्टा दिखाते हुए वहां से भागने लगा। भागते युवक को दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने कुछ आगे चौराहे पर पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार घटना के तुरंत बाद लड़की को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन लड़की ने ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ दिया। आरोपी से हथियार बरामद कर लिए गए हैं और उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। घटना की जाँच के लिए पुलिस ने आस-पास लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज लिए हैं।

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि लड़की और आरोपी की मुलाकात एक कोचिंग सेंटर में हुई थी। यह मुलाकात प्यार में बदल गई। कुछ समय उपरांत आपसी नोकझोंक के बाद लड़की किसी दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी और इसी बात से आरोपी नाराज था।

Related posts

राजस्थानः पर्यटन मंत्री ने किया आरडीटीएम के तीसरे संस्करण का उद्घाटन…रीगल राजस्थान-सस्टेनेबिलिटी एम्पावरिंग द फ्यूचर पुस्तक का किया विमोचन

Clearnews

राजस्थान आवासन मंडल मानसून में लगाएगा 90 हजार से अधिक पेड़

Clearnews

राजसभा चुनाव से पूर्व विधायकों को खुश करने के लिए मुख्यमंत्री गहलोत ने तबादलों से हटाया प्रतिबंध

admin