क्राइमजयपुर

प्रेमप्रसंग में युवती की हत्या

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में शनिवार सुबह गोविंद मार्ग पर दिनदहाड़े एक युवक ने यवती को चाकू से गोदगर और गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पूरे इलाके में हडकंप मच गया। हत्या के बाद फरार हो रहे युवक को स्थानीय दुकानदारों ने पीछा कर पकड़ लिया और कुछ आगे मौजूद ट्रेफिक पुलिस के सिपाहियों को सौंप दिया, जिसे बाद में थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मृतक युवती झुंझुनूं जिले की निवासी है और वैदिक कन्या कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा देने के लिए आई थी। हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया आरोपी विष्णु चौधरी धौलपुर का निवासी है और जयपुर में रहकर वह आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दोनों काफी अरसे से एक-दूसरे को जानते थे।

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक घटना सुबह सवा दस बजे के करीब की है। हत्या से पहले युवक और युवती करीब आधे घंटे से कॉलेज के बाहर बात कर रहे थे। सीसीटीवी में दोनों की बात करते हुए रिकार्ड हुए हैं। बातचीत के दौरान अचानक युवक जाने लगा। लड़की भी युवक के पीछे भागी और उससे कुछ छीनने का प्रयास किया।

इसी समय युवक ने चाकू निकालकर लड़की पर वार किए। बाद में युवक ने लड़की पर गोलियाँ दागी और कट्टा दिखाते हुए वहां से भागने लगा। भागते युवक को दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने कुछ आगे चौराहे पर पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार घटना के तुरंत बाद लड़की को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन लड़की ने ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ दिया। आरोपी से हथियार बरामद कर लिए गए हैं और उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। घटना की जाँच के लिए पुलिस ने आस-पास लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज लिए हैं।

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि लड़की और आरोपी की मुलाकात एक कोचिंग सेंटर में हुई थी। यह मुलाकात प्यार में बदल गई। कुछ समय उपरांत आपसी नोकझोंक के बाद लड़की किसी दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी और इसी बात से आरोपी नाराज था।

Related posts

वर्ल्र्ड हेरिटेज सिटी तमगे पर स्वच्छता सर्वेक्षण ने खड़े किए सवाल, जयपुर की रैंकिग गिरना खतरनाक, यूनेस्को और पार्लियामेंट्री कमेटी भी उठा चुकी सवाल

admin

स्कूल खोले जाने को लेकर डोटासरा की घोषणा को राजस्थान सरकार ने एक ही दिन में पलटा, अब शिक्षण संस्थाओं (Educational Institutions) को खोलने की तिथि और एसओपी के लिए 5 मंत्रियों (5 ministers) की समिति गठित

admin

एआईसीसी सोशल मीडिया टीम की हुई घोषणा

admin