क्राइमजयपुर

प्रेमप्रसंग में युवती की हत्या

जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में शनिवार सुबह गोविंद मार्ग पर दिनदहाड़े एक युवक ने यवती को चाकू से गोदगर और गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या से पूरे इलाके में हडकंप मच गया। हत्या के बाद फरार हो रहे युवक को स्थानीय दुकानदारों ने पीछा कर पकड़ लिया और कुछ आगे मौजूद ट्रेफिक पुलिस के सिपाहियों को सौंप दिया, जिसे बाद में थाना पुलिस ने हिरासत में ले लिया।

मृतक युवती झुंझुनूं जिले की निवासी है और वैदिक कन्या कॉलेज में बीएससी फाइनल ईयर की परीक्षा देने के लिए आई थी। हत्या के आरोप में हिरासत में लिया गया आरोपी विष्णु चौधरी धौलपुर का निवासी है और जयपुर में रहकर वह आरएएस परीक्षा की तैयारी कर रहा था। दोनों काफी अरसे से एक-दूसरे को जानते थे।

स्थानीय दुकानदारों के मुताबिक घटना सुबह सवा दस बजे के करीब की है। हत्या से पहले युवक और युवती करीब आधे घंटे से कॉलेज के बाहर बात कर रहे थे। सीसीटीवी में दोनों की बात करते हुए रिकार्ड हुए हैं। बातचीत के दौरान अचानक युवक जाने लगा। लड़की भी युवक के पीछे भागी और उससे कुछ छीनने का प्रयास किया।

इसी समय युवक ने चाकू निकालकर लड़की पर वार किए। बाद में युवक ने लड़की पर गोलियाँ दागी और कट्टा दिखाते हुए वहां से भागने लगा। भागते युवक को दुकानदारों और स्थानीय लोगों ने कुछ आगे चौराहे पर पकड़ लिया।

पुलिस के अनुसार घटना के तुरंत बाद लड़की को एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन लड़की ने ट्रोमा सेंटर में दम तोड़ दिया। आरोपी से हथियार बरामद कर लिए गए हैं और उसके खिलाफ धारा 302 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया गया है। घटना की जाँच के लिए पुलिस ने आस-पास लगे सभी सीसीटीवी के फुटेज लिए हैं।

पुलिस द्वारा आरोपी से पूछताछ में सामने आया है कि लड़की और आरोपी की मुलाकात एक कोचिंग सेंटर में हुई थी। यह मुलाकात प्यार में बदल गई। कुछ समय उपरांत आपसी नोकझोंक के बाद लड़की किसी दूसरे युवक के संपर्क में आ गई थी और इसी बात से आरोपी नाराज था।

Related posts

सभी आयुवर्ग (all age groups) के कई बीमारियों से ग्रसित लोगों (co morbid) को भी लगे प्रिकॉशन डोज (precaution dose) : गहलोत

admin

राजस्थान: 108 आईएएस के बाद 386 आरएएस अधिकारियों का ट्रांसफर

Clearnews

पीएम मोदी (PM Modi) ने किया पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे (Purvanchal Expressway) का उद्घाटन, अब लखनऊ से गाजीपुर (Lucknow to Ghazipur) तक सड़क मार्ग (by road) से लगेंगे 9 घंटे

admin