जयपुर

नशीली दवाओं के खिलाफ पंजाब पुलिस की जयपुर में बड़ी कार्रवाई

करोड़ों की नशीली दवाएँ बरामद

जयपुर। राजधानी में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का गोरखधंधा चल रहा है और राजस्थान पुलिस को इसकी जानकारी तक नहीं लग पा रही है। मंगलवार को पंजाब पुलिस ने जयपुर में नशीली दवाओं की बड़ी खेप पकड़ी है। बरामद की गई दवाओं की कीमत 6 करोड़ रुपए से अधिक की बताई जा रही है। विगत एक पखवाड़े में पंजाब पुलिस की यह दूसरी बड़ी कार्रवाई है।

नशे का यह कारोबार करणी विहार थाना इलाके के मयूर विहार में एक मकान के बेसमेंट से चलाया जा रहा था। यह ठिकाना जयपुर के नशा कारोबारी प्रेम प्रकाश का है। पंजाब पुलिस के 15 सदस्यीय दल ने सुबह इस ठिकाने पर छापा मारा। पुलिस ने बेसमेंट से 10 लाख अल्प्राजोलम टेबलेट, 16 हजार ट्रॉमाडॉल इंजेक्शन व 80 हजार से ज्यादा कोडीन सिरप की खेप एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त की है। इनकी कीमत 6 करोड़ से अधिक आंकी जा रही है।

इसके अलावा पंजाब पुलिस ने इस गोदाम से गर्भपात में काम आने वाले एमटीपी किट भी जब्त किए हैं, जिनकी कीमत 4 करोड़ रुपए से अधिक आंकी जा रही है। इन किट को ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट में जब्त किया गया है। कहा जा रहा है कि पंजाब में बड़ी संख्या में युवा नशीली दवाओं का सेवन करते हैं। वहीं पंजाब गैरकानूनी रूप से गर्भपात के लिए भी बदनाम है। ऐसे में पंजाब में सख्ती होने के बाद वहां के नशा कारोबारी राजस्थान में सुरक्षित ठिकाने बना रहे हैं। राज्य के गंगानगर और हनुमागढ़ में यह कारोबारी पांव पसार चुके हैं और इन जिलों के युवा भी नशीली दवाओं की चपेट में है।

Related posts

अन्तरराष्ट्रीय नर्सेज दिवस (international nurses day): राजस्थान के चिकित्सा मंत्री ने किया नर्सिंग काउंसिल के वेब पोर्टल का शुभारंभ

admin

राजस्थानः अल्पसंख्यक छात्रावास भवन के निःशुल्क भूमि आवंटन के लिए नगरीय विकास एव आवासन मंत्री शांति धारीवाल से मिला प्रतिनिधि मंडल

Clearnews

जयपुर में एसएमएस स्टेडियम के टेनिस कोच ने नाबालिग (minor)खिलाड़ी का किया शारीरिक शोषण (physical exploitation)

admin