जयपुर

राजमेस (Rajasthan medical Education Society) गवर्निंग काउसिंल की 5वीं बैठकः मेडिकल कॉलेजों का निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि और गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश

चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी (राजमेस) सहित समस्त मेडिकल कॉलेजों से संबद्ध अस्पतालों में मरीजों को सुविधाजनक रूप से उपचार उपलब्ध कराने के लिए स्वच्छता एवं सुरक्षा के साथ ही तकनीकी सुविधाओं पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने राजमेस से संबद्ध सभी मेडिकल कॉलेजों के निर्माण कार्य निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता के साथ पूर्ण कराने के भी निर्देश दिए हैं।

डॉ. शर्मा गुरुवार, 10 जून को राजस्थान मेडिकल एजूकेशन सोसायटी की वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा आयोजित गवर्निंग काउंसिल की 5वीं बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बैठक में राजमेस द्वारा संचालित विभिन्न गतिविधियों की विस्तार से समीक्षा की और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि राजमेस सोसायटी के प्रथम चरण में 7 मेडिकल कॉलेज (भरतपुर, भीलवाड़ा, चूरू, सीकर, पाली, बाड़मेर व डूंगरपुर) कॉलेज स्वीकृत किए गए। द्वितीय चरण में धौलपुर एवं तृतीय चरण में 15 मेडिकल कॉलेज (नागौर, अलवर, चित्तौड़गढ़, बांसवाडा, बूंदी, बारां, श्रीगंगानर, सिरोही, करौली, जैसलमेर, झुंझूनूं, टोंक, दौसा, सवाईमाधोपुर एवं हनुमानगढ) स्वीकृत हैं। इनमें से 5 मेडिकल कॉलेजों (भरतपुर, भीलवाड़ा, चुरू, पाली व डंूगरपुर) में वर्ष 2018 से बाड़मेर में 2019 से एवं सीकर में वर्ष 2020 में मेडिकल कॉलेज प्रारंभ कर दिया गया। स्वीकृत 15 मेडिकल कॉलेजों के बाद प्रदेश में प्रतापगढ़, जालौर एवं राजसमंद जिलों को छोड़कर सभी जिलों में मेडिकल कॉलेजों की सुविधा उपलब्ध होगी। इन तीनों जिलों में भी नवीन मेडिकल कॉलेज खोलना केंद्र स्तर पर प्रस्तावित है।

डॉ. शर्मा ने बताया कि राजमेस के अधीन मेडिकल कॉलेजों में इस समय 45 आचार्य, 79 सह आचार्य, 154 सहायक आचार्य एवं 67 वरिष्ठ प्रदर्शक सहित 345 संकाय कार्यरत हैं। इसके साथ ही 811 नर्सिंगकर्मी तथा 381 पैरामेडिकल के पद भी स्वीकृत हैं। उन्होंने बताया कि राजमेस मेडिकल कॉलेजों में वर्ष 2020 में कुल 980 एमबीबीएस सीटों पर प्रवेश स्वीकृत है।

चिकित्सा शिक्षा मंत्री ने ने राजकीय चिकित्सा महाविद्यालयों एवं राजमेस सोसायटी के अधीन संचालित मेडिकल कॉलेजों के एमबीबीएस छात्रों से एनआरआई कोटे की सीटों के लिए निर्धारित फीस एक मुश्त लिए जाने के स्थान पर प्रति वर्ष ली जाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओें को सुदृढ़ करने के लिए 25 जिला मुख्यालयों पर चरणबद्ध रूप से नर्सिंग महाविद्यालय खोले जाएंगे। इस दौरान उन्होंने राजमेस सोसायटी के अधीन संचालित महाविद्यालयों के कार्मिकों के लिए सेवा नियम बनाए जाने के भी निर्देश दिए।

बैठक में व्यक्तिशः चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गालरिया व  आयुक्त चिकित्सा शिक्षा श्रीमती शिवांगी स्वर्णकार उपस्थित रहे जबकि संबंधित मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य व अन्य अधिकारीगण वर्चुअल जुड़े रहे।

Related posts

आप जिन्हें बता रही है अनपढ़, उन पीएम मोदी की डिग्रियां ये हैं ..!

Rakesh Ranjan

अंतरिम बजट में दिया कुमारी ने की ERCP सहित कई बड़ी घोषणाएं , यहाँ पढ़ें क्या क्या है ख़ास

Clearnews

Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत ने किया 4,817 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 153 सड़क कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Clearnews