जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान की इस स्वास्थ्य बीमा योजना (Health insurance scheme) से अब तक हुए 33 हजार से अधिक मरीज लाभान्वित, अब तक जुड़े 100 से अधिक अस्पताल

राजस्थान में शुरू की गयी मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (Health insurance scheme) से अब तक 33 हजार से अधिक मरीजों को योजना में निशुल्क इलाज से लाभान्वित किया जा चुका है। कोरोना महामारी के उच्च प्रसार में भी योजना के लाभार्थियों को बड़ी राहत मिली है। अब तक 9 हजार से अधिक कोरोना उपचार के क्लेम सबमिट किए जा चुके हैं।

राजस्थान स्टेट हेल्थ एश्योरेंस एजेंसी की मुख्य कार्यकारी अधिकारी अरुणा राजोरिया ने बताया कि योजना से अब तक राजस्थान के 749 सरकारी और 357 निजी अस्पताल जुड़ चुके है, वही जयपुर जिले में योजना से 128 निजी और 51 सरकारी अस्पताल को सम्बद्ध किया जा चुका है और बहुत से अस्पताल जुड़ने की प्रक्रिया में है।

संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी काना राम ने बताया कि जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल, संतोकबा दुर्लभजी अस्पताल, भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल, ग्लोबल हार्ट अस्पताल, अपेक्स अस्पताल, जेएनयू अस्पताल, शेखावटी अस्पताल, मैक्सवेल अस्पताल, मेट्रो मास अस्पताल, धन्वंतरी लाइफ केयर जैसे अस्पताल योजना में सम्बद्ध है और लाभर्थियों को निःशुल्क इलाज से लाभान्वित कर रहे है। योजना से जुड़ने के लिए विभाग के पास लगातार अस्पतालों के आवेदन प्राप्त हो रहे है और जिन्हें नियमानुसार निर्धारित प्रक्रिया से सम्बद्ध किया जा रहा है।

Related posts

राजस्थान दिवस 30 मार्च की बजाय चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को मनाया जाए..!

Clearnews

कांग्रेस सबसे बड़ी कन्फ्यूज्ड पार्टी, इसके नेता हैं कन्फ्यूज्ड-अरुण सिंह

admin

रकम सौ गुना करने का लालच देकर ठगी करता एक गिरफ्तार, करोड़ों का हिसाब-किताब, लैपटॉप, मोबाइल व नगद रुपये बरामद

admin