जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) ने शील धाभाई (Sheel Dhabai) को बनाया जयपुर ग्रेटर नगर निगम का कार्यवाहक महापौर (Acting Mayor)

सौम्या गुर्जर को महापौर पद से निलंबित करने के बाद प्रदेश सरकार ने भाजपा की पार्षद शील धाभाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है। खबर लिखे जाने तक आई जानकारी के अनुसार धाभाई मंगलवार सुबह नौ बजे पदभार ग्रहण करेंगी।

स्वायत्त शासन विभाग ने सोमवार को एक आदेश जारी कर धाभाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है। आदेश में कहा गया है कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर में महापौर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित है। निगम में उप महापौर सामान्य वर्ग से हैं, इसलिए राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के तहत पिछड़ा वर्ग की महिला को ही कार्यभार दिया जाना विधि सम्मत है।
इसलिए वार्ड-60 की सदस्य शील धाभाई की वरिष्ठता, अनुभव व ग्रेटर में राजनीतिक दल के बहुमत को देखते हुए धाभाई को महापौर का कार्यभार सौंपा जाता है।

Related posts

राजस्थान (Rajasthan) में भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी (disturb) करने वालों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई (Strict action), राज्य सरकार (state government) लायेगी नये कानूनी प्रावधान (new legal provisions)

admin

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो(ACB)की आयकर विभाग (Income Tax Department) में रेड, प्रतिनियुक्ति (deputation) पर कार्यरत जूनियर इंजीनियर(JEN) को 1.5 लाख रुपए की घूस (Bribe) के साथ पकड़ा

admin

मुख्यमंत्री ने की राजस्थान रत्न अवार्ड के चयनित प्रतिभाओं के नामों की घोषणा

admin