जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान सरकार (Rajasthan Govt) ने शील धाभाई (Sheel Dhabai) को बनाया जयपुर ग्रेटर नगर निगम का कार्यवाहक महापौर (Acting Mayor)

सौम्या गुर्जर को महापौर पद से निलंबित करने के बाद प्रदेश सरकार ने भाजपा की पार्षद शील धाभाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है। खबर लिखे जाने तक आई जानकारी के अनुसार धाभाई मंगलवार सुबह नौ बजे पदभार ग्रहण करेंगी।

स्वायत्त शासन विभाग ने सोमवार को एक आदेश जारी कर धाभाई को कार्यवाहक महापौर नियुक्त किया है। आदेश में कहा गया है कि जयपुर नगर निगम ग्रेटर में महापौर का पद अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला) के लिए आरक्षित है। निगम में उप महापौर सामान्य वर्ग से हैं, इसलिए राजस्थान नगरपालिका अधिनियम के तहत पिछड़ा वर्ग की महिला को ही कार्यभार दिया जाना विधि सम्मत है।
इसलिए वार्ड-60 की सदस्य शील धाभाई की वरिष्ठता, अनुभव व ग्रेटर में राजनीतिक दल के बहुमत को देखते हुए धाभाई को महापौर का कार्यभार सौंपा जाता है।

Related posts

हेरिटेज नगर निगम बोर्ड की साधारण सभा की बैठक नहीं बुलाने पर कोर्ट ने मांगा जवाब

admin

जैसलमेर-बाड़मेर को कांडला और मुंद्रा बंदरगाह से जोड़ने के लिए 1 नई रेल परियोजना शुरू करें केन्द्र

admin

राजस्थान विधानसभा उपचुनावः राज्य पुलिस ने 7 जिलों में 21.5 हजार से अधिक लोगों को पाबंद किया, अब तक 45 पिस्तौल, 25 कारतूस और 63 किलो विस्फोटक पदार्थ जब्त

Clearnews