अजमेरअलवरउदयपुरकोटाकोरोनाजयपुरजोधपुरदौसाप्रतापगढ़बाड़मेरबीकानेरश्रीगंगानगरसीकरस्वास्थ्यहनुमानगढ़

राजस्थान में 25 हजार कोविड जांच प्रतिदिन

जयपुर। राजस्थान ने प्रतिदिन 25 हजार कोविड जांच का लक्ष्य प्राप्त कर लिया है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि इसके बाद सभी जिलों में जांच सुविधा विकसित करने के लक्ष्य को भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा।

प्रदेश में जब पहला पॉजिटिव केस अया था, जब प्रदेश में कोविड जांच सुविधा राजस्थान में उपलब्ध नहीं थी। सैंपल को भी पुणे की लैब में भिजवाया जाता था। शर्मा ने बताया कि तब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश में 10 हजार जांचों का लक्ष्य दिया गया था। जिसे कुछ ही दिनों में हासिल कर लिया गया।

इसके बाद 25 हजार जांच का लक्ष्य निर्धारित किया गया, जिसे पूरा कर लिया गया है। वर्तमान में चिकित्सा विभाग 25 हजार 150 जांच प्रतिदिन कर रहा है। शर्मा ने कहा कि प्रदेश में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 10 हजार 696 तक पहुंच चुकी है, लेकिन पॉजिटिव से नेगेटिव होने की संख्या भी उतनी ही तेजी से बढ़ी है।

इसमें से 7 हजार 814 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में कोविड से रिकवरी का रेशो 73 फीसदी से ज्यादा है। प्रदेश में प्रवासी व अन्य एक्टिव केस 2 हजार 641 है। प्रदेश में कोरोना पीडि़त भी 21 दिनो में दोगुने हो रहे हैं। राज्य में मृत्यु के जो आंकड़े आए हैं, उनमें से ज्यादा लोग अन्य बीमारियों से ग्रसित थे।

Related posts

घर-घर सस्ती सौर बिजली पहुंचाने की दिशा में राजस्थान के डिस्कॉम्स की पहल, सर्वाधिक रूफ टॉप सोलर स्थापित करने वाले कार्मिक होंगे सम्मानित

Clearnews

राजस्थान में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत किया गया प्रमुख संशोधन

admin

कांग्रेस में राजस्थान विधानसभा के लिए टिकट फाइनल..! प्रदेश मुख्यालय में लगी दावेदारों की भीड़

Clearnews