जयपुरराजनीति

राजस्थान से हरियाणा के लिए बसें शुरू

जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने बुधवार से हरियणा के लिए बस सेवा शुरू करने का निर्णय लिया है। इसी के साथ ही 200 रूटों पर भी बसों का संचालन किया जाएगा।

राजस्थान रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि जयपुर से गुरूग्राम, जयपुर से हिसार व झुन्झुनू से हिसार के लिए बस सेवा शुरू की जा रही है। वहीं अगले सप्ताह से मध्यप्रदेश, हिमाचल प्रदेश, उत्तरप्रदेश, तथा उत्तराखण्ड से भी अंतरराज्यीय सेवाएं शुरू करने के प्रयास किए जा रहे है।

जयपुर से गुरूग्राम के लिए 3 सुपर लग्जरी बस केन्द्रीय बस स्टेण्ड, जयपुर से इफ्को चौक के लिए रवाना होगी। वहीं दो एक्सप्रेस बसें ट्रांस्पोट नगर बस स्टेण्ड से इफ्को चौक, गुरूग्राम के लिए जाएगी। इसी के साथ ही जयपुर से सभी जिला मुख्यालयों के लिए भी बसों का संचालन किया जाएगा।

रोडवेज द्वारा पहले 100 रूटों पर बसें चलाने का निर्णय लिया गया था, बाद में मांग के अनुरूप इसे 200 रूटों तक बढ़ाया गया है। यह बसें सिंधी कैम्प, दुर्गापुरा, 200 फीट बाइपास, ट्रांस्पोर्ट नगर और चौमूं पुलिया के लिए उपलब्ध होंगी।

जैन ने बताया कि इन बसों की जानकारी रोडवेज की वेबसाइट से भी प्राप्त की जा सकती है। यात्रियों को ऑनलाइन बुकिंग पर 5 फीसदी कैशबैक की सुविधा रहेगी। ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफलाइन टिकट भी लिए जा सकते हैं। बसों में यात्री नियत सीटों तक ही बिठाए जाएंगे। यात्रियों को मास्क और सेनेटाइजर अनिवार्य रूप से साथ रखने की सलाह दी गई है।

Related posts

आमागढ़ प्रकरण (Aamagarh Fort Temple Case) पर सियासत तेज, सांसद किरोड़ीलाल (MP Kirodi Lal) ने रैली निकाल पुलिस कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन, कहा कांग्रेस फैलाना चाहती है सामाजिक विद्वेश

admin

7वां राष्ट्रीय हाथकरघा दिवसः विशेष अवसर पर हाथकरघा वस्त्रों (handloom clothes) की भव्य सेल, 25 प्रतिशत की मिलेगी विशेष छूट (special discount)

admin

स्मार्ट सिटी अधिकारी ‘नकल’ में नहीं लगा रहे ‘अकल’

admin