चित्तौड़गढ़धर्म

विधानसभा अध्यक्ष ने नरबदिया में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लिया, श्री सांवलिया जी मंदिर मंडल ने चातुर्मास के लिए भेंट किए 51 लाख

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष डॉक्टर सीपी जोशी सोमवार 7 अगस्त चित्तौड़गढ़ जिले की भदेसर तहसील के नरबदिया पहुंचे। यहां उन्होंने संत श्री अमरा भगतजी की धूणी, अनगढ़ बावजी में आयोजित सर्व समाज सनातन चातुर्मास कार्यक्रम में भाग लिया। उन्होंने संत अवधेशानंद जी का आशीर्वाद लिया और संत समागम को संबोधित किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कहा, मैं अपने आपको सौभाग्यशाली मानता हूं कि मुझे एक साथ सभी संतो के दर्शन और आशीर्वाद का सुअवसर मिला है। अगर व्यक्ति संस्कारी हो तो राजनीति अपने आप संस्कारवान हो जाती हैं और व्यक्ति को संस्कारवान बनाने में धर्मगुरुओं का महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने प्रस्तावित अमराजी भगत पैनोरमा को इको फ्रेंडली तरीके से बनाने के निर्देश दिए ताकि आगे भी यहां चातुर्मास जैसे कार्यक्रम आयोजित होते रहे एवं निरंतर संतगणों और आमजन का आगमन होता रहे
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री श्री उदयलाल आंजना ने कहा कि अनगढ़ बावजी में चातुर्मास के आयोजन तथा संतों के आगमन से यहां की धरा धन्य हो गई है। संतो के आशीर्वाद से हम सभी सबके विकास के लिए बेहतर कार्य करेंगे। उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष से नाथद्वारा के विजन की तर्ज पर यहां का विकास करने का आग्रह किया।
राजस्थान धरोहर प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष श्री सुरेंद्र सिंह जाड़ावत ने कहा कि यहां हम सब संतो का आशीर्वाद लेने के लिए एकत्र हुए हैं। संतगणों का आशीर्वाद हम सबको प्राप्त हो ताकि हम बेहतर कार्य कर सकें। उन्होंने कहा कि अनगढ़ बावजी में 4 करोड़ की लागत से अमराजी भगत का पैनोरमा निर्माण किया जा रहा है।
इस अवसर पर कपासन प्रधान श्री भैरूलाल चौधरी, नगर परिषद सभापति श्री संदीप शर्मा सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे।
सांवलिया जी मंदिर मंडल ने भेंट किए 51 लाख
सांवलिया जी मंदिर मंडल की ओर से सर्व समाज सनातन चातुर्मास विकास समिति को अनगढ़ बावजी में चातुर्मास के आयोजन के लिए 51 लाख रुपए की सहयोग राशि भेंट की गई।
सांवलिया सेठ के किए दर्शन
इससे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष ने मण्डफिया पहुंचकर श्री सांवलिया सेठ के दर्शन किए और प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। इस दौरान मंदिर मण्डल अध्यक्ष भैरूलाल गुर्जर सहित मंदिर मण्डल के पदाधिकारियों ने उपरना ओढ़ाकर उनका स्वागत किया और श्री सांवलिया सेठ की तस्वीर भेंट की। इस अवसर पर सहकारिता मंत्री उदयलाल आंजना, राज्य मंत्री सुरेन्द्र सिंह जाड़ावत भी उपस्थित थे।

Related posts

‘सीता रसोई के लिए सामग्री भेजना सौभाग्य ‘- मुख्यमंत्री ; जयपुर से अयोध्या के लिए रवाना तेल के 2100 पीपे

Clearnews

अयोध्या में उमड़ रहा है आस्था का जन सैलाब…प्रशासन ने बस संभाल लिया, पहले दिन 5 लाख श्रद्धालुओं ने किये दर्शन

Clearnews

Govind Devji Mandir : जयपुर के आराध्य गोविंद देवजी मंदिर की झांकियों के समय में परिवर्तन, मंगला आरती की झांकी तीन दिन प्रातः 4ः30 बजे से और फिर प्रातः 05ः00 बजे से होगी..!

Clearnews