जयपुर

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने 2022 की परीक्षाओं(exams)की तैयारियां शुरू की

कोविड के कारण इस वर्ष राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) ने अपने परीक्षार्थियों का परिणाम भले ही बिना परीक्षा लिए जारी कर दिया हो लेकिन बोर्ड अगले वर्ष की परीक्षा (exams) की तैयारी में जुट गया है। बोर्ड ने गुरुवार तीन मार्च 2022 से परीक्षा आयोजन करने का निर्णय लेते हुए विद्यार्थियों से आवेदन मांगे हैं।

नियमित और स्वयंपाठी परीक्षार्थियों के ऑनलाइन आवेदन फॉर्म 2 सितंबर से भरे जाएंगे। मुख्य परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 27 सितंबर होगी। 100 रुपए विलंब शुल्क के साथ ऑनलाइन आवेदन 28 सितंबर से 5 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। वहीं, ऑफलाइन आवेदन पत्र 5000 शुल्क व दुगुने परीक्षा शुल्क सहित 30 अक्टूबर तक भरे जाएंगे।

इसके बाद भी शेष रहे विद्यार्थियों के लिए ऑफलाइन परीक्षा आवेदन फॉर्म 10000 रुपये के साथ दोगुने विलंब शुल्क के साथ 22 नवम्बर 2021 तक भरे जाएंगे। बोर्ड ने पात्रता प्रमाण पत्र बनवाए जाने की तिथि भी घोषित कर दी है। वहीं 100 रुपए के सामान्य शुल्क के साथ 2 सितंबर से 27 सितंबर तक और 200 रुपए के अतिरिक्त शुल्क के साथ 5 अक्टूबर तक पात्रता प्रमाण पत्र बनवाए जा सकेंगे।

Related posts

रीट पेपर लीक मामले में सियासत तेज, शिक्षा बोर्ड मुख्यालय पहुंची एसओजी, दस्तावेज किए जप्त,

admin

जयपुर (Jaipur) में परकोटे (walled city) से अतिक्रमण (encroachment) हटाने के मामले में उच्चतम न्यायालय (Supreme Court) द्वारा यथास्थिति के आदेश प्रभावी

admin

राजस्थान में नयी गाइडलाइन (New guidelines) के मुताबिक विवाह समारोह (marriage ceremony) में केवल 100 लोग अनुमत, कक्षा 1 से 8 तक स्कूलों में शिक्षण गतिविधियां (teaching activities) 9 जनवरी तक बंद

admin