जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी स्थगित

केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द किये जाने की घोषणा के बाद बुधवार, 2 जून को राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने भी राजस्थान बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं उम्मीद के मुताबिक रद्द करने की घोषणा की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केबिनेट बैठक में मंत्रियों से इस मसले पर गहन चर्चा की और इसके बाद 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया। सरकार की ओर से कहा गया है कि अब आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणा घोषित किया जाएगा।

केबिनेट की बैठक के बाद लिया गया फैसला

विभिन्न विषयों के साथ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की परीक्षाओं को लेकर बुधवार को राजस्थान में केबिनेट की बैठक हुई। इसमें मौजूद सभी मंत्रियों ने एक राय से परीक्षाएं रद्द करने और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम निकालने के लिए कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की।  

Related posts

इंतजार खत्म, पीएम मोदी ने बताया मकर संक्राति बाद 16 जनवरी से शुरू होगा टीकाकरण अभियान

admin

घूसखोर प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी (pollution control officer) के ठिकनों से करोड़ों की परिसंपत्तियों (assets) के दस्तावेज मिले, 40 लाख की नकदी (cash) भी बरामद

admin

स्वास्थ्य की सुरक्षा उपभोक्ताओं का हक है और यह उन्हें मिलना ही चाहिये: सुषमा अरोड़ा, आरसीडीएफ एमडी

Clearnews