जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं भी स्थगित

केंद्रीय माध्यम शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाएं रद्द किये जाने की घोषणा के बाद बुधवार, 2 जून को राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने भी राजस्थान बोर्ड (RBSE) की 12वीं कक्षा की परीक्षाएं उम्मीद के मुताबिक रद्द करने की घोषणा की है। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने केबिनेट बैठक में मंत्रियों से इस मसले पर गहन चर्चा की और इसके बाद 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने का फैसला किया। सरकार की ओर से कहा गया है कि अब आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणा घोषित किया जाएगा।

केबिनेट की बैठक के बाद लिया गया फैसला

विभिन्न विषयों के साथ राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Rajasthan Board of Secondary Education) की परीक्षाओं को लेकर बुधवार को राजस्थान में केबिनेट की बैठक हुई। इसमें मौजूद सभी मंत्रियों ने एक राय से परीक्षाएं रद्द करने और आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर परीक्षा परिणाम निकालने के लिए कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री गहलोत ने 12वीं की परीक्षाएं रद्द करने की घोषणा की।  

Related posts

राजस्थानः पीसीसी अध्यक्ष डोटासरा भी हुए कोरोना पॉजिटिव, सत्याग्रह आंदोलन हुआ स्थगित

Clearnews

जरूरतमंद (Needy) को मिले सही मात्रा (Right quantity) व सही समय (Right time)पर राशन

admin

फिलहाल ठंड से राहह के नहीं हैं आसार, 5 दिन तक उ. भारत में बरसात की चेतावनी

Clearnews