चुनावजयपुर

राजस्थानः मुख्यमंत्री भजनलाल ने उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा के साथ पीएम मोदी की मौजूदगी में शपथ ग्रहण की

राजस्थान के नव मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के समक्ष अपने पद की शपथ ली और वे आपचौरिक रूप से चुने गये मुख्यमंत्री बन गये। राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र ने उनके साथ उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को भी शपथ दियायी। तीनों ने ही हिंदी में शपथ ग्रहण की। दिया कुमारी और प्रेम चंद बैरवा ने केंद्रीय मंत्री के तौर पर शपथ ली क्यों उप मुख्यमंत्री संवैधानिक तौर पर कोई पद नहीं है।
शपथ ग्रहण का वीडियो यहां पर देखिये

आज के दिन मुख्यमंत्री भजन लाल का जन्म दिन भी है। आज के दिन की शुरुआत में उन्होंने शपथ ग्रहण से पूर्व अपने माता-पिता का आशीर्वाद लिया। उन्होंने अपने माता-पिता के पैर धोए और फिर सिर झुकाकर आशीर्वाद लिया। इससे उन्होंने संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात की। उनका भी आशीर्वाद लिया। भजन लाल राजस्थान के व्यक्तिशः 14वें मुख्यमंत्री बने हैं।

राजस्थान की उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी सिंह

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री प्रेम चंद बैरवा
सीएम पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल गोविंद देवजी मंदिर में दर्शन किए। इसके बाद उन्होंने संत मृदुल कृष्ण शास्त्री से सरल बिहारी मंदिर में मुलाकात की। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का शपथ ग्रहण समारोह अल्बर्ट हॉल के सामने हुआ। इस शपथ ग्रहण के मौके पर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमिच शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अतिरिक्त केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, भाजपा की वरिष्ठ नेता वसुंधरा राजे भी उपस्थित रहीं।

Related posts

कोरोना (corona) की तीसरी लहर (3rd wave) की आशंका के बीच जयपुर के जेके लोन ( J K Lone), जनाना अस्पताल में सुविधाएं बढ़ाई

admin

कभी पूर्व नहीं होता जनप्रतिनिधि, आमजन की सेवा ही उसका दायित्व-मिश्र

admin

राजस्थान (Rajasthan) में आचार संहिता (code of conduct) के बीच तबादले (transfers), नेता प्रतिपक्ष ने जताई आपत्ति

admin