जयपुर

मोदी की गारंटी पर भजनलाल सरकार लगाएगी मुहर, सस्ते सिलेंडर के बाद अब राजस्थान की जनता को मिलेगा सस्ता पेट्रोल-डीजल !

राजस्थान में बीजेपी सरकार ने अपने 100 दिनों के संकल्प पत्र पर क्रियान्विति शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री भजनलाल ने नए साल पर उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शन धारी महिलाओं को 450 में सिलेंडर देने की घोषणा की है। इसके साथ ही, राजस्थान में पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर और भी अटकलें लगाई जाने लगी है। माना जा रहा है कि लोगों को इस साल वैट कम कर पेट्रोल और डीजल की दरों में राहत मिल सकती है।
राजस्थान में बीजेपी सरकार ने अपने 100 दिनों के संकल्प पत्र पर क्रियान्विति करना शुरू कर दी है। टोंक में मुख्यमंत्री भजनलाल ने नए साल पर उज्ज्वला और बीपीएल कनेक्शन धारी महिलाओं को 450 में सिलेंडर देने की घोषणा कर दी है। इस शुरुआत के साथ अब पेट्रोल-डीजल के सस्ते दाम को लेकर भी अटकलें तेज हो गई हैं।
चर्चा है कि मुख्यमंत्री नए साल पर प्रदेश की जनता को पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती कर बड़ी सौगात दे सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी ने भरतपुर में चुनाव प्रचार के दौरान लोगों को आश्वासन दिया कि राजस्थान में बीजेपी सरकार आएगी तो, पेट्रोल और डीजल की कीमतों की समीक्षा की जाएगी। ऐसे में यही माना जा रहा है कि लोगों को यह सौगात मिल सकती है।
सरकार ने वैट कम किया तो, कम होंगे दाम
विधानसभा चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने राजस्थान के लोगों को पेट्रोल डीजल के दामों में राहत देने के भी संकेत दिए थे। ऐसे में राजस्थान में बीजेपी की सरकार आने के बाद अब यही कयास है कि पेट्रोल डीजल के दाम कम हो सकते हैं। ऐसी स्थिति में अगर भजनलाल सरकार वैट काम करने पर निर्णय करती हैं तो, राजस्थान में भी पेट्रोल और डीजल के दाम घट सकते हैं। चर्चा है कि यदि सरकार ने वेट कम किया तो, लोगों को पेट्रोल डीजल के दामों पर 5 रुपए तक की राहत मिल सकती हैं।
कैबिनेट के गठन के बाद बन सकती है कुछ बात!
पीएम मोदी की भरतपुर जनसभा में उन्होंने राज्य के लोगों को पेट्रोल और डीजल की कीमतों पर विचार करने की बात कही थी। राजस्थान में बीजेपी की सरकार बन चुकी है। लेकिन अभी तक मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार के मंत्रिमंडल का विस्तार नहीं हो पाया है। लेकिन लोगों को पेट्रोल-डीजल की दरों में कमी के लिए अभी मंत्रिमंडल के विस्तार होने तक लोगों को इंतजार करना पड़ेगा। माना जा रहा है कि नए साल में मंत्रिमंडल के गठन के साथ सरकार पेट्रोल डीजल की दरों पर समीक्षा करते हुए वैट घटा सकती है।

Related posts

20 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए 14—15 मई को होगी रीट परीक्षा

admin

राजस्थान में 147 उपखंडों (sub divisions) में तैयार होंगे औद्योगिक क्षेत्र (industrial area)

admin

“यंग एचीवर्स अवॉर्ड”(Young Achievers Award) जयपुर (Jaipur) में 2 फरवरी को , ट्रॉफी (trophy) का अनावरण

admin