जयपुरराजनीति

जीत का मंत्र देने राजस्थान पहुंचे राहुल गाँधी, सीएम अशोक गहलोत ने किया जोरदार स्वागत

राजस्थान में विधानसभा चुनाव होने में बस कुछ ही महीने बचे हैं, ऐसे में कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बड़े नेता लगातार राज्य का दौरा करके अपने पक्ष में माहौल बनाने में जुटे हुए हैं।वैसे तो सभी राजनीतिक पार्टियों ने कमर कसनी शुरू कर दी है। कांग्रेस कमेटी के नए भवन के शिलान्यास कार्यक्रम में आज कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी जयपुर पहुंचे हैं। इस दौरान वे एक बड़ी सभा को भी संबोधित करेंगे। जयपुर एयरपोर्ट पर राहुल गांधी का मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जोरदार स्वागत किया है।
सीएम अशोक ने राहुल गांधी का किया स्वागत
राहुल गांधी के जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंचने से पहले ही राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत खड़े इंतजार कर रहे थे। एयरपोर्ट पर राहुल गांधी के पहुचंते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारे लगाए और सीएम अशोक गहलोत ने राहुल गांधी का स्वागत किया। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के साथ प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा समेत तमाम सीनियर नेता मौजूद रहे।
जीत का मन्त्र देंगे राहुल गाँधी
जानकारी के मुताबिक जयपुर में आयोजित जनसभा में राहुल गांधी प्रदेश भर करे वर्तमान और पूर्व पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करेंगे और इस जनसभा के माध्यम से आगामी चुनाव को लेकर जीत मंत्र भी देंगे। राहुल गांधी की इस सभा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं। जनसभा स्थल में तीस हजार से ज्यादा कुर्सियां लगाई गई हैं।
होंगे इन कार्यक्रमों में शामिल
राहुल (Rahul Gandhi) जयपुर में आयोजित कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राहुल गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के साथ जयपुर में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के नए भवन की आधारशिला रखेंगे। इसके बाद दोनों नेता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते और ब्लॉक, बूथ, मंडल, जिला और प्रदेश कार्यकारिणी समेत संगठन के विभिन्न स्तरों पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं और नेताओं के सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इसके अलावा वह दुनिया भर में अहिंसा का संदेश देने वाले महात्मा गांधी के विचारों को प्रस्तुत करने वाले संग्रहालय गांधी वाटिका का भी उद्घाटन करेंगे।
19 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं को मिला भीड़ जुटाने का काम
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी के दौरे की तैयारियों को लेकर प्रदेश नेतृत्व ने बूथ अध्यक्षों, कार्यकारिणी, ब्लॉक कार्यकारिणी, विधायकों, मंडल अध्यक्षों, विधानसभा चुनाव के प्रत्याशियों और तीन हजार सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं को बैठक स्थल पर पहुंचने का टास्क दिया है। जयपुर जिले के 19 विधानसभा क्षेत्रों के नेताओं को भीड़ जुटाने की विशेष जिम्मेदारी दी गई है।
दो दिन बाद है पीएम मोदी की जनसभा
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी जयपुर में ऐसे समय में जनसभा करने पहुंचे है, जब दो दिन बाद ही 25 सितंबर को जयपुर में ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भी जनसभा है। ऐसे कांग्रेस मोदी की जनसभा होने से पहले ही अपनी सियासी ताकत दिखने में जुटी हुई हैं।

Related posts

परशुराम शोभायात्रा के लिए गणेशजी को न्यौता

admin

कला एवं संस्कृति मंत्री बीडी कल्ला ने किया बच्चों की ऑनलाइन थिएटर वर्कशॉप (online theater workshop) का उद्घाटन

admin

राजस्थानः भजनलाल सरकार ने नौरकशाही में किये मनमाफिक बदलाव, गहलोत के विश्वासपात्र अफसर हो रहे जयपुर से दूर

Clearnews