जयपुर

राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) को मिलेंगे 6 नये न्यायाधीश (Judges), सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम ने दी मंजूरी

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) कॉलेजियम ने राजस्थान हाईकोर्ट (Rajasthan High Court) के लिए 6 नए न्यायाधीशों (judges) के लिए नामों को मंजूरी दे दी है। नए न्यायाधीशों में तीन नाम न्यायिक अधिकारी कोटे से है, जबकि तीन नाम वकील कोटे से तय किए गए हैं। लंबे समय से न्यायाधीशों की कमी से जूझ रहे राजस्थान हाईकोर्ट के लिए राहत भरी खबर है।

सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने हाईकोर्ट के लिए 6 नए न्यायाधीशों के लिए नामों को मंजूरी दे दी है। नए न्यायाधीशों में तीन नाम न्यायिक अधिकारी कोटे से है, जबकि तीन नाम वकील कोटे से तय किए गए हैं। न्यायिक अधिकारी कोटे से डीजे उमाशंकर व्यास, विनोद कुमार भारवानी और मदन गोपाल व्यास के नाम मंजूर किए गए हैं। वहीं, वकील कोटे से गणेश राम मीणा, सुदेश बंसल और अनूप ढंड के नाम तय किए हैं।

कॉलेजियम ने केन्द्र सरकार को पूर्व में भेजे अधिवक्ता फरजंद अली के नाम पर पुनर्विचार कर एक बार फिर सरकार को भेजा गया है। केंद्र सरकार की मंजूरी के बाद हाईकोर्ट जज की नियुक्ति वारंट जारी किए जाएंगे।

राजस्थान हाईकोर्ट में न्यायाधीशों के 50 पद स्वीकृत हैं, जबकि इनमें से 27 पद खाली चल रहे हैं। वहीं, नंवबर महीने तक दो अन्य न्यायाधीश सेवानिवृत्त होने वाले हैं। न्यायाधीशों की नियुक्ति को लेकर हाईकोर्ट कॉलेजियम ने करीब एक साल पहले 7 न्यायिक अधिकारियों सहित करीब 12 वकीलों के नाम सुप्रीम कोर्ट भेजे थे।

Related posts

तीन से ज्यादा बच्चे तो नहीं मिलेगा कोई लाभ… राजस्थान के मंत्री का बड़ा बयान

Clearnews

विधानसभा चुनाव 2023ः भारत निर्वाचन आयोग ने की राजस्थान की चुनावी जब्ती प्रबंधन प्रणाली की तारीफ.. 8 दिन में 105 करोड़ रुपए से ज्यादा कीमत की अवैध सामग्री जब्त कर प्रदेश ने बनाया रिकॉर्ड

Clearnews

नाबालिग बेटे के साथ मिलकर पिता अश्लील वीडियो बनाकर लोगों को ठगता था, सेक्सटॉर्शन के आरोप में पिता-पुत्र को पकड़ा

admin