जयपुरताज़ा समाचार

राजस्थान हाउसिंग बोर्ड की जयपुर को नई सौगातेंः जल्द मिलेगी चौपाटी, सिटी पार्क, मानसरोवर में फार्म हाउस योजना

आवासन आयुक्त पवन अरोड़ा ने मंगलवार, 23 मार्च को जयपुर में हाउसिंग बोर्ड की निर्माणाधीन विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण कार्य करने निर्देश दिए। उन्होंने ने प्रताप नगर व मानसरोवर में निर्माणाधीन जयपुर चौपाटियों के निरीक्षण के दौरान निर्देश दिए कि आगामी एक माह में कार्य पूर्ण कर लिए जाएं ताकि जल्दी से जल्दी इसे जनता के लिए खोला जा सके। उन्होंने सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अधिक टीम लगाकर कार्य को पूरा करवाया जाए।

नॉलेज सेंटर और कोचिंग हब

अरोड़ा ने प्रताप नगर में निर्माणाधीन प्रदेश के पहले कोचिंग हब का बारीकी से अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि यहां ग्राहकों को कोचिंग हब की जानकारी देने के लिए नॉलेज सेंटर बनाया जा रहा है। इस नॉलेज सेंटर में कोचिंग हब की जानकारी देने के लिए कोचिंग हब का मॉडल और प्रोजेक्टर लगाया जाएगा। इसके साथ ही यहां इसकी जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन सेंटर और ऑफिस बनाया जाएगा। उन्होंने कोचिंग हब के निस्तारण के लिए जल्द कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद उन्होंने प्रताप नगर में शिक्षक व प्रहरी आवासीय योजना का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यहां जल्द से जल्द सेम्पल फ्लैट तैयार करने के निर्देश दिए।

शहर के बीच में बीटू बायपास पर फॉर्म हाउस योजना

आवासन आयुक्त ने मानसरोवर योजना में निर्माणाधीन सिटी पार्क के कार्य में गति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को आगामी मानसून को देखते हुए सघन वृक्षारोपण की कार्ययोजना  तैयार करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि यहां मानूसन में लगभग 20 हजार पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि राजस्थान आवासन मंडल द्वारा मानसरोवर योजना में फार्म हाउस योजना लांच की जाएगी। ये फार्म हाउस लगभग 2 हजार वर्गमीटर के होंगे। ये फॉर्महाउस मानसरोवर में बीटू बायपास के पास द्रव्यवती नदी के किनारे होगा। यह पहली बार है कि जयपुर शहर के बीचों-बीच फार्म हाउस विकसित किया जा रहा है।

Rajasthan Housing Board gives new gift to Jaipur: Not only Chowpatty and City Park, Farm house scheme will soon be available in Mansarovar area

Related posts

अगले 3 दिन में राजस्थान के 31 जिलों में बारिश का अलर्ट

Clearnews

पुरातत्व विभाग में पोपाबाई का राज : दो साल में अधिकारियों के 50 से अधिक दौरे, फिर भी बदल गया अतिप्राचीन मंदिरों का मूल स्वरूप, निदेशक की भूमिका संदिग्ध

admin

वर्ल्र्ड हेरिटेज सिटी तमगे पर स्वच्छता सर्वेक्षण ने खड़े किए सवाल, जयपुर की रैंकिग गिरना खतरनाक, यूनेस्को और पार्लियामेंट्री कमेटी भी उठा चुकी सवाल

admin