जयपुरप्रशासन

मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन पर हो प्रभावी कार्रवाईः डॉ जितेंद्र सोनी, जयपुर कलेक्टर

संपूर्ण जयपुर जिले में मादक पदार्थों के अवैध उत्पादन, भंडारण एवं परिवहन पर सख्त कार्रवाई हो साथ ही युवाओं को नशे की लत से दूर करने और दूर रखने के लिए प्रभावी कार्ययोजना का धरातल पर क्रियान्वयन सुनिश्चित हो। यह बात डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित नार्को कॉर्डिनेशन सेंटर की राज्य स्तरीय समिति की बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि हमें हर हाल युवाओं नशे की लत से बचाना है। उन्होंने अधिकारियों को विद्यालयों एवं कॉलेजों के पास दवा दुकानों की जांच करने एवं प्रतिबंधित दवाओं की बिक्री, तय सीमा से अधिक दवा बिक्री, बिना लाइसेंस के दवा बिक्री सहित समस्त प्रकार की अनियमितताओं के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिये।
इसके साथ ही, उन्होंने युवाओं को नशे की जद में आने से बचाने के लिए सघन जागरूकता अभियान चलाने पर जोर दिया। उन्होंने नशा मुक्ति को जन अभियान बनाने के लिए ई-शपथ मय प्रमाण पत्र की आवश्यक प्रक्रिया पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अधिकारियों को जिले में बिना लाइसेंस के संचालित अवैध नशा मुक्ति केन्द्रों पर प्रभावी कार्रवाई के एवं नवजीवन योजना के चिन्हित व्यक्तियों के परिवारों को योजना से लाभान्वित करने के निर्देश दिये।
बैठक में अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कुंवर राष्ट्रदीप, पुलिस अधीक्षक, जयपुर ग्रामीण आनंद शर्मा, अतिरिक्त जिला कलक्टर मुकेश कुमार मूंड, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी प्रथम डॉ विजय सिंह फौजदार, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वितीय डॉ. हंसराज भदौलिया, जिला औषधि निरीक्षक, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, वन विभाग सहित अन्य विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

Related posts

‘ जब माला टंग जाएगी, तब टिकट मिलेगा क्या..!’ जयपुर से दिल्ली पहुंचे कांग्रेसियों का हंगामा

Clearnews

Rajasthan: मुख्यमंत्री गहलोत ने किया 4,817 करोड़ रुपए की लागत से होने वाले 153 सड़क कार्याें का लोकार्पण एवं शिलान्यास

Clearnews

प्रसिद्ध जयपुरी घेवर को जीआई टैग दिलाने के प्रयास शुरू

admin