क्राइम न्यूज़जयपुर

करवा चौथ पर पति देरी से घर लौटा तो पत्नी ने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर कर ली आत्महत्या, पति ने सदमे में घर लौटकर समाप्त कर ली जीवनलीला

राजस्थान की राजधानी जयपुर में करवा चौथ के पावन पर्व पर एक बेहद दुखद घटना सामने आई, जहां पति-पत्नी ने एक ही रात में आत्महत्या कर ली। मामला जयपुर के हरमाड़ा थाना इलाके के गांव नांगल सिरस का है, जहां करवा चौथ की रात पति घनश्याम बुनकर (38) और उसकी पत्नी मोनिका (35) के बीच मामूली कहासुनी के बाद यह दुखद अंत हुआ।
प्राप्त सूचना के अनुसार करवा चौथ की रात यानी रविवार को घनश्याम काम से देर से घर लौटा, जिससे उसकी पत्नी मोनिका नाराज हो गई। दोनों के बीच बहस हुई और आधी रात के बाद गुस्से में मोनिका घर से बाहर निकल गई। उसे मनाने के लिए घनश्याम भी उसके पीछे-पीछे गया। कुछ ही समय बाद मोनिका ने जयराम ब्रिज के पास रेलवे ट्रैक पर चलती ट्रेन के सामने छलांग लगा दी, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। उसके शव के टुकड़े-टुकड़े हो गए।
पत्नी की इस हालत को देखकर घनश्याम सदमे में आ गया। घर लौटकर उसने अपने बड़े भाई को व्हॉट्सएप पर संदेश भेजा, जिसमें उसने लिखा, “भाई, मैं हार गया सॉरी! मेरी पत्नी ट्रेन के सामने कट गई।” घनश्याम के भाई ने जब तक यह संदेश पढ़ा और कुछ कर पाता, तब तक घनश्याम ने घर में फंदे से लटककर अपनी जान दे दी। घटना के समय दोनों के बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे इसलिए उन्हें इस दुखद घटना की जानकारी नहीं हो पाई।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। हरमाड़ा थानाधिकारी उदयभान यादव ने बताया कि घनश्याम एक निजी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता था। करवा चौथ पर घर देर से पहुंचने को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ था, जिसके बाद यह घटना घटी। आत्महत्या से पहले घनश्याम ने अपने भाई को यह जानकारी दी थी कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली है, और फिर उसने खुद भी अपनी जान दे दी।
पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और दोनों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

Related posts

द्रौपदी मुर्मू के कार्यक्रम में आदिवासी नेताओं की एंट्री नहीं होने भाजपा के दो दिग्गज हुए आमने—सामने, सांसद किरोड़ी लाल और राजेंद्र राठौड़ में हुई नोकझोंक

admin

मकर संक्रांतिः पतंगबाजी (kite flying) के लिए करनी पड़ सकती है कुछ अधिक मेहनत (more effort), हवा की रफ्तार (wind speed) अपेक्षाकृत धीमी (relatively slow) रहने की आशंका

admin

राजस्थान में अब 1 लाख कोरोना जांच प्रतिदिन करने की क्षमता विकसित होगी, अन्य राज्यों से राजस्थान आने वालों को रखनी होगी 72 घंटे की कोरोना नेगेटिव रिपोर्ट

admin