जयपुर

राजस्थान के डीजीपी (DGP) की मेल आईडी (mail-id) हैक, हैकर ने यूपी पुलिस (UP police) को भेजा आतंकी हमले का अलर्ट (Terrorist attack alert)

साइबर क्राइम (cyber crime) को कंट्रोल करने का जिम्मा पुलिस पर है, लेकिन अब हैकर्स ने पुलिस के आला अधिकारियों को ही निशाने पर लेना शुरू कर दिया है। स्वतंत्रता दिवस एक दिन पहले शनिवार को राजस्थान के डीजीपी (DGP) एल एल लाठर की सरकारी ई-मेल आईडी (mail id) हैक हो गई। हैकर ने मेल से उत्तर प्रदेश पुलिस (UP police) को आतंकी हमले के अलर्ट (terrorist attack alert) का मैसेज भेज दिया।

इसकी पुष्टि डीजीपी एमएल लाठर ने खुद की। मेल हैक होने की जानकारी मिलते ही साइबर एक्सपर्ट इसे रिकवर करने में जुट गए। इस बीच सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश पुलिस को ई-मेल के जरिए आतंकी हमले का अलर्ट मैसेज भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश पुलिस के अधिकारियों को 13 अगस्त की रात को मेल पर मैसेज मिला तो उसी दिन देर रात उन्होंने राजस्थान के डीजीपी से बात की। डीजीपी ने उन्हें किसी प्रकार के मेल भेजने से इनकार किया। तब जाकर इस मामले का खुलासा हुआ और यह पता चला कि उत्तर प्रदेश पुलिस को जिस आईडी से मेल गया है, वह राजस्थान के डीजीपी की है। अब पुलिस मुख्यालय की साइबर टीम पता लगा रही है कि किस आईपी एड्रेस से मेल को हैक किया गया है। बाद में डीजीपी की मेल आईडी को दुरस्त कर लिया गया।(

Related posts

प्राचीन इमारत ‘टाउन हॉल’ पर खर्च कर दिए 10 करोड़, पर्यटकों को देखने को मिल रहे ‘गोबर के पहाड़’

admin

अब होगा शहरी सरकार में घमासान, ग्रेटर महापौर ने 7 अप्रेल को बुलाई साधारण सभा की बैठक

admin

जयपुर में थप्पड़ कांड: सीआरपीएफ जवान का आरोप…कांग्रेस विधायक मेरी पत्नी को करता था परेशान

Clearnews