जयपुरमौसम

राजस्थान में मेघ मेहरबान, जयपुर, भरतपुर, उदयपुर में बरसात की गतिविधियां जारी.. कोटा संभाग में बरसात के रिकॉर्ड टूटने की संभावना

राजस्थान में मानसून प्रवेश कर चुका है और धीरे-धीरे राज्यभर में आच्छादित होने जा रहा है। पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, कोटा व उदयपुर संभाग के कुछ भागों में आगामी दिनों में बारिश की गतिविधियां जारी रहने तथा भरतपुर संभाग में एक दो स्थान पर भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग का कहना है कि राजस्थान के हाडौती संभाग, खासकर कोटा में, इस जुलाई महीने में अच्छी बारिश की उम्मीद है। जुलाई में खूब बरसात होने वाली है और बरसात होने के नये रिकॉर्ड भी बन सकते हैं।
मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक आरएस शर्मा के अनुसार मध्य पाकिस्तान और हरियाणा में एक नया साइक्लोन सिस्टम बन रहा है, जिससे कुछ जगहों पर तेज बारिश हो सकती है। फिर, 10 जुलाई के बाद बारिश में थोड़ी कमी आएगी लेकिन 18 जुलाई के बाद एक और नया साइक्लोनिक सिस्टम बनने से फिर से ज़ोरदार बरसात शुरू हो जाएगी, जो जुलाई के अंत तक जारी रहने की प्रबल संभावना है। इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश भी हो सकती है। कोटा में इस बार जुलाई में औसतन 400 मिलीमीटर बारिश होने की संभावना है। तापमान 35 डिग्री से नीचे रहने की उम्मीद है।
इस साल मानसून की शुरुआत अच्छी बारिश के साथ हुई है। ऐसे में उम्मीद है कि बारिश के पुराने रिकॉर्ड टूट सकते हैं। बारिश से नदी-नालों में पानी की आवक बनी रहेगी। चंबल नदी पर बने सभी बांधों में जुलाई महीने में पानी भरने की संभावना है। हालांकि, कोटा बैराज और जवाहर सागर के अलावा चंबल के दो बड़े बांध-गांधी सागर और राणा प्रताप सागर अभी खाली हैं।
हाडौती संभाग के 79 में से 58 बांध खाली
हाल ही में जल संसाधन विभाग की एक रिपोर्ट में बताया गया था कि हाडौती संभाग के 79 में से 58 बांध पूरी तरह से खाली हैं। उम्मीद है कि जुलाई में होने वाली बारिश से सभी बांधों में पानी भर जाएगा। कोटा में पिछले 10 सालों में जुलाई महीने में औसतन 274 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सबसे कम बारिश साल 2020 के जुलाई में 108 मिलीमीटर हुई थी, जबकि सबसे ज़्यादा बारिश 543.9 मिलीमीटर जुलाई 2022 में रिकॉर्ड की गई थी।
प.राजस्थान के बीकानेर संभाग में मेघगर्जन के साथ बरसात की संभावना
पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर संभाग के कुछ भागों में आगामी दो-तीन दिन मेघगर्जन के साथ बारिश दर्ज होने की संभावना है। जोधपुर संभाग व सीमावर्ती क्षेत्रों में केवल छुटपुट स्थानों पर हल्की बारिश होने तथा शेष भागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

Related posts

रक्तदान (blood donation) आधारित ऑनलाइन क्विज (quiz)प्रतियोगिता

admin

जोधपुर में आधुनिक बस स्टैण्ड निर्माण के लिए 18 करोड़ रुपए स्वीकृत

Clearnews

जयपुर पुलिस (Jaipur police) की बड़ी कार्रवाई, 150 से अधिक वाहन चुराने (vehicle thiefs) वाली गैंग पकड़ी

admin