जयपुरपुलिस प्रशासन

पुलिस शहीद दिवस पर 21 अक्टूबर को आरपीए में होगा राज्य स्तरीय कार्यक्रम, सम्मान में होगा गार्ड ऑफ ऑनर, शहीद पुलिस कार्मिकों को दी जाएगी श्रद्धांजलि

पुलिस शहीद दिवस के अवसर पर जयपुर में राजस्थान पुलिस अकादमी (आरपीए) में 21 अक्टूबर (सोमवार) को श्रद्धांजलि कार्यक्रम होगा। यह कार्यक्रम आरपीए स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित होगा। प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी पुलिस शहीद दिवस के सिलसिले में कार्यक्रम और गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
आरपीए में शहीद स्मारक पर शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में गार्ड ऑफ ऑनर होगा, इसमें पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू द्वारा सलामी ली जाएगी। साहू शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित कर शहीद पुलिस कर्मियों को श्रद्धांजलि देंगे। कार्यक्रम में गत एक वर्ष के दौरान शहीद हुए देशभर के पुलिस अधिकारी और पुलिस कार्मिकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी।
परेड में शामिल होंगी तीन प्लाटून
अतिरिक्त महानिदेशक (एडीजी) पुलिस, प्रशासन तथा कानून एवं व्यवस्था विशाल बंसल ने बताया कि आरपीए में आयोजित होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर एवं परेड में पुलिस आयुक्तालय के अलावा आरएसी की चौथी और पांचवीं बटालियन की एक-एक प्लाटून शामिल होगी।
स्वैच्छिक रक्तदान और सफाई कार्यक्रम
एडीजी बंसल ने बताया कि आरपीए में होने वाले श्रद्धांजलि कार्यक्रम के बाद वहां स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान का आयोजन होगा। इसी प्रकार जिलों में पुलिस लाइन में भी स्वैच्छिक रक्तदान शिविर और स्वच्छता अभियान होंगे, साथ ही शहीद पुलिस कर्मियों की स्मृति में वृक्षारोपण किया जाएगा, जिसके तहत शहीद पुलिस कर्मियों के परिजन से पौधा लगवाकर उस पर शहीद पुलिस कर्मिर्यों के नाम की पट्टिका भी लगाई जाएगी।
जिला स्तरीय कार्यक्रमों में सभी पुलिसकर्मी होंगे शामिल
बंसल ने बताया कि जयपुर के अतिरिक्त सभी जिलों में शहीद दिवस पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में जिला मुख्यालय पर स्थित राजस्थान पुलिस की सभी ब्रांच और यूनिट्स के पुलिस कार्मिक भाग लेंगे। इनमें आरएसी, ट्रेनिंग सेंटर, जोन ऑफिस और रेंज सैल शामिल है।

Related posts

शांति बनाए रखने के लिए सतर्क है राजस्थान सरकार, जोधपुर में माहौल शांतिपूर्ण, अपराधियों पर सख्त कार्रवाई करेंगे: गहलोत

admin

गर्मी से तपते राजस्थान के रेगिस्तान में बूंदों ने बरसाई राहत, आंधी-बारिश से कई जिलों में ​तापमान में आई गिरावट

admin

जयपुर नगर निगम ग्रेटर के बजट अभिभाषण पर छाए मोदी

admin