जयपुरपुलिस प्रशासन

चुनाव पूर्व राजस्थान सरकार ने एक साथ किए 20 आईपीएस अफसरों के तबादले

राजस्थान सरकार ने चुनाव से पहले 20 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए हैं। इनमें 8 आईपीएस अफसरों को भी पोस्टिंग दी गई है। इस तबादला लिस्ट में 6 जिलों के एसपी बदले गए हैं। आधा दर्जन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गए हैं, इस लिस्ट को कार्मिक विभाग ने किए आदेश द्वारा जारी किया गया है।
तबादला लिस्ट के मुताबिक, प्रीति चंद्रा- उपमहानिरीक्षक पुलिस आर्म्ड बटालियन जयपुर, ओम प्रकाश-उपमहानिरीक्षक पुलिस, जयपुर, राजकुमार गुप्ता- पुलिस अधीक्षक सुरक्षा जयपुर, आलोक श्रीवास्तव-एसपी एसओजी जयपुर, पूजा अवाना- पुलिस अधीक्षक जीआरपी, अजमेर, आदर्श सिंधु- कमांडेंट 12वीं बटालियन, आरएसी नई दिल्ली, देवेंद्र कुमार विश्नोई- पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं, श्याम सिंह-पुलिस अधीक्षक भीलवाड़ा, नारायण टोगस-पुलिस उपायुक्त मेट्रो रेल कॉरपोरेशन जयपुर में किया गया।
वहीं, मनीष त्रिपाठी-एसपी केकड़ी, कृष्ण चंद-एसपी शाहपुरा, लक्ष्मण दास-एसपी साइबर क्राइम जयपुर, राजेश कुमार यादव- एसपी गंगापुरसिटी, हनुमान प्रसाद मीणा- पुलिस उपायुक्त यातायात जोधपुर, राजेश कुमार कांवट- पुलिस उपायुक्त क्राइम जयपुर, नरेंद्र सिंह मीणा-पुलिस अधीक्षक दूदू, रमेश मौर्य-पुलिस उपायुक्त मुख्यालय जोधपुर, राजेंद्र कुमार मीणा- पुलिस उपायुक्त, क्राइम पुलिस आयुक्तालय जोधपुर, सुशील कुमार-कमांडेंट पांचवी बटालियन जयपुर, सुजीत शंकर-सहायक पुलिस अधीक्षक चैमूं जयपुर ग्रामीण में किए गए।

Related posts

पायलट प्रकरण ने कांग्रेस में गहलोत को पॉवर सेंटर बनाया, क्या भाजपा में राजे बनेंगी 1 बार फिर पॉवर सेंटर?

admin

भाजपा की किलेबंदी: राजस्थान में 7 मोर्चों के नए अध्यक्षों की घोषणा

Clearnews

कांटों भरा ताज (crown full of thorns) त्याग कप्तान कोहली (Captain Kohli) अब सिर्फ बल्लेबाज..!

admin