आर्थिक

राजस्थानः सर्विस मॉडल पर 800 बसें लेने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन

जयपुर। परिवहन मंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि राजस्थान सरकार के परिवर्तित बजट 2024-25 की बजट घोषणा के क्रम में प्रदेश में पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के माध्यम से आमजन को सस्ती, सुरक्षित एवं आधुनिकतम यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 800 बसें सर्विस मॉडल पर लेने की कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। इसके अन्तर्गत 300 इलेक्ट्रिक बसें भी निगम बेड़े में शामिल की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा शीघ्र ही निविदा प्रकिया पूर्ण कर बसों का संचालन प्रारम्भ कर दिया जाएगा।
परिवहन मंत्री ने प्रश्नकाल के दौरान सदस्य द्वारा इस सम्बन्ध में पूछे गए पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। उन्होंने कहा कि सर्विस मॉडल पर बसें उपलब्ध होने के उपरांत विधानसभा क्षेत्र ओसियां में भी ग्रामीण बसों के संचालन को सुनिश्चित किया जा सकेगा।
इससे पहले विधायक भैरा राम चौधरी के मूल प्रश्न के लिखित जवाब में परिवहन मंत्री ने कहा कि राजस्थान सरकार के परिवर्तित बजट 2024-25 में प्रदेश के दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रियों की सुविधा के लिए लोक परिवहन सेवा प्रारम्भ करने की घोषणा गई। जिसके तहत विधानसभा क्षेत्र ओसियां में भी ग्रामीण बसों के संचालन के लिए निविदा जारी कर कार्यवाही प्रक्रियाधीन है।
उन्होंने बताया कि राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा संचालित जोधपुर-भेड़ वाया मांडियाई खेतासर बस सेवा को संचालन अवधि में प्रति कि.मी. कम आय एवं कम यात्रीभार प्राप्ति के कारण मार्च 2020 में बंद कर दिया गया एवं निगम के सीमित संसाधनों के कारण इस मार्ग पर निगम बस सेवा के पुन: संचालन का फिलहाल कोई प्रस्ताव विचाराधीन नहीं है।

Related posts

G20 में भारत की सफल कूटनीति के चलते शेयर बाजार ने रचा इतिहास… निफ्टी पहली बार 20 हज़ार अंकों के पार

Clearnews

मुस्लिम दोस्त देश भी मदद से मुकरे..अब बिकेगा कराची बंदरगाह

Clearnews

Rajasthan: जल्द ही सीईटीपी से जुड़ेंगी सभी आद्योगिक इकाइयां

Clearnews