चुनावजयपुर

राजस्थान में प्रथम चरण में 12 सीटों पर 2.54 करोड़ मतदाता करेंगे वोट

देश में शुक्रवार को 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान होगा। कुल 102 सीटों पर मतदाता वोट डालेंगे जिनमे राजस्थान में पहले चरण में 12 सीटों पर चुनाव हैं। इसमें श्रीगंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर शहर, अलवर, भरतपुर, करौली धौलपुर, दौसा और नागौर लोकसभा सीटें शामिल हैं। चुनाव के मद्देनज़र चुनाव आयोग, प्रशासन और पुलिस ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। यूपी, मप्र और हरियाणा बॉर्डर पर रात से ही नाकाबंदी की जा रही है। वाहनों की कड़ी तलाशी के बाद ही एंट्री दी जा रही है।
शुक्रवार सुबह 7 से शुरू होने वाले मतदान से पहले विभिन्न जिलों में पुलिस एक्टिव मोड पर है। ज्यादातर पुलिस कर्मियों की मतदान में ड्यूटी लगने के बाद सर्कल के सीओ अपने पुलिस के साथ जाब्ता नाकाबंदी करने में लगे हुए हैं। पुलिस की टीम उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के बॉर्डर पर सघन तलाशी के बाद वाहनों को धौलपुर की ओर जाने दे रही है। धौलपुर ग्रामीण सीओ आनंद राव के नेतृत्व में पुलिस की टीम देर रात को यूपी के कैथरी बॉर्डर पर पहुंची। जहां पुलिसकर्मियों ने प्रत्येक वाहन को चेक करने के बाद ही धौलपुर में प्रवेश करने दिया।
धौलपुर ग्रामीण सीओके अनुसार लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस की टीम मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के बॉर्डर पर तैनात की गई है। जहां लगातार संदिग्धों की तलाशी लेने के बाद उनकी पहचान कराने के बाद उन्हें आगे की ओर जाने दिया जा रहा है।
बीकानेर ज़िले में कुल 1627 मूल मतदान केन्द्र हैं। जिनमें कुल 58 सहायक मतदान केन्द्र हैं। वहीं कुल 2 हजार 40 मतदान दलों का गठन व प्रशासन ने ज़िले में कुल 575 क्रिटिकल बूथ बनाये हैं। वहीं 123 एक्टिव माइक्रो ऑब्ज़र्वर नियुक्त किये गए हैं। बीकानेर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में पोलिंग पार्टियों को आज चुनाव सम्बन्धी निर्देश दिए गए और निर्वाचन सामग्री देकर उन्हें रवाना किया गया। इस मौक़े पर जिला निर्वाचन अधिकारी नम्रता वृष्णि और ज़िला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम मौजूद रहीं। उन्होंने बताया कि पोलिंग पार्टियों को रवाना करना शुरू कर दिया है और वे अपने गन्तव्य स्थान पर पहुँच कर ज़िम्मेदारी सम्भालने को तैयार हैं।
बीआर मिर्धा काॅलेज ग्राउण्ड से लाडनूं, जायल, नागौर व खींवसर विधानसभावार मतदान दलों को रवाना किया गया। इसके लिए चार चार काउंटर लगाए गए है, जहां लाडनूं, जायल, नागौर व खींवसर विधानसभा क्षेत्र के लिए मतदान दलों को भी रवाना किया गया। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात पुलिसकर्मियों और सुरक्षा जवानों के लिए भी अलग से पांडाल बनाया गया है। बसों की रवानगी की गई। वहीं पार्किंग के लिए सुरक्षा जवान तैनात रहें तथा वाहनों की सुरक्षा हेतु मुख्य द्वार पर सीसीटीवी कैमरे से निगरानी भी रखी जा रही है।

Related posts

पोलोः टीम कॉर्डिनेशन से जीती आरपीसी, चुंडा और कृष्णा का मैच 4-4 से टाई

admin

सोमवार से शनिवार तक खुल सकेंगे राजस्थान के बाजार, होटल-रेस्टोरेंट और शॉपिंग मॉल्स को दी राहत, राजस्थान सरकार ने जारी किये अनलॉक के लिए अतिरिक्त दिशा-निर्देश

admin

पहली बार मतदान करने वालों के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस ने दिया किराये में बड़ी छूट का ऑफर

Clearnews