जयपुरमौसम

राजस्थान में बदलेगा मौसम का मिजाज: आज यहां बारिश के साथ गिर सकते हैं ओले

राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से शनिवार से मौसम का मिजाज एक बार फिर से पूरी तरह से कई जिलों में बदल गया। कोहरा छाने के साथ ही कुछ जगहों पर मेघगर्जन के साथ बारिश और ओलावृष्टि के लिए मौसम विभाग की ओर से अलर्ट जारी किया है।
राजस्थान में अगले दो दिनों में राजधानी जयपुर, भरतपुर, कोटा, अजमेर, बीकानेर संभाग में बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। इसके साथ ही झुंझुनूं, सीकर, बाड़मेर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में यलो अलर्ट और बीकानेर, जैसलमेर, जोधपुर तथा नागौर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बीते 24 घंटे में सबसे कम पारा माउंटआबू का चार डिग्री दर्ज किया गया। वहीं, अलवर का 8.2 और जयपुर का पारा 13.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
इधर, कोटा घने कोहरे की चादर में लिपटा रहा। बादल छाए रहने व हवा में नमी होने से सर्दी का असर बढ़ गया। आगामी तीन दिनों में कोटा संभाग में मेघ गर्जन व आकाशीय बिजली गिरने के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है।
यह उपाय अपनाएं
– कृषि व धान मंडियों में खुले में रखे अनाज व जिंसों की सुरक्षा के लिए भण्डारण कर लें
– पकी हुई फसलों को ढककर रखें
– रबी की फसलों में रासायनिक छिड़काव बारिश को ध्यान में रखकर करें
– बारिश के दौरान पेड़, खंभों व पानी के स्रोतों से दूर रहें

Related posts

1 लाख 84 हजार वर्गफीट में 80 करोड की लागत से बनने वाले कॉन्स्टीट्यूशन क्लब ऑफ राजस्थान का शिलान्यास 9 फरवरी को

admin

दलित वर्ग (downtrodden class) के विवाह समारोह (marriage ceremony) में व्यवधान (disturbance) पैदा करने वालों पर होगी कड़ी कार्रवाई (Strict action)

admin

जल जीवन मिशन (Jal Jeevan Mission) : राजस्थान (Rajasthan) में 21 हजार से अधिक गांवों के लिए हो रहा विलेज एक्शन प्लान( village action plan) तैयार

admin