जयपुरमौसम

राजस्थानः पलट रहा है मौसम का मिजाज, तेज हवा के साथ आधे घंटे बारिश.. इन जिलों में बारिश का अलर्ट

राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके असर से हाड़ौती अंचल में मौसम में बदलाव हो चुका है। बूंदी जिले के करवर क्षेत्र में रविवार शाम को अचानक हवा के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है। इसके असर से हाड़ौती अंचल में मौसम में बदलाव हो चुका है। बूंदी जिले के करवर क्षेत्र में रविवार शाम को अचानक हवा के साथ तेज बरसात का दौर शुरू हुई, जो करीब आधे घंटे तक चली। बारिश से किसानों के चेहरे खिल उठे।
किसान रबी की फसलों की तैयारियों में जुट गए है। खेतों में हकाई व फसल बुवाई का कार्य शुरू कर दिया है। ऐसे में बरसात होने से किसानों को जबरदस्त फायदा मिला है, जहां अभी बुवाई नहीं हुई है वहां खेतों में नमी हो जाने से बुवाई आसान हो जाएगी। किसान सरसों,चना, गेंहू की फसलों की बुवाई कर रहे हैं।
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के मुताबिक एक नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से 16 अक्टूबर को मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने तथा जोधपुर, बीकानेर, जयपुर, भरतपुर, अजमेर व कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
जोधपुर, बीकानेर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं अचानक तेज हवाएं 30 से 40 की रफ्तार से भी चलने की संभावना है। मेघगर्जन, बारिश की गतिविधियां 17 अक्टूबर को भी राज्य के कुछ भागों में जारी रहने की संभावना है।

Related posts

राज्य में 5 हजार 656 मदरसा शिक्षा अनुदेशकों को जारी हुए नियुक्ति पत्र: शाले मोहम्मद, राजस्थान के अल्पसंख्यक मामलात मंत्री

Clearnews

मैन्यूफैक्चर्ड सेंड नीति-2020 का लोकार्पण, गेमचेंजर साबित होगी एम-सेंड पॉलिसी

admin

उदयपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला-उदयपुर साप्ताहिक हमसफर रेलसेवा का संचालन शुरू, वाया अजमेर-जयपुर होगी संचालित

admin