कोरोनाजयपुरस्वास्थ्य

राजधानी में फिर शुरू होगी रात्रिकालीन सफाई

जयपुर। लॉकडाउन के दौरान राजधानी में बंद हुई रात्रिकालीन सफाई फिर से शुरू होगी। उपायुक्त स्वास्थ्य और मुख्य सफाई निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह फील्ड में उतरें और सफाई व्यवस्था की मॉनिटरिंग करें।

नगर निगम जयपुर ग्रेटर और हैरिेज के आयुक्त दिनेश कुमार यादव और लोकबंधु ने लॉकडाउन के दौरान बंद हुई रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था को फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं। गुरुवार को नगर निगम ग्रेटर के ईसी हॉल में सफाई के संबंध में बुलाई गई बैठक में जोन उपायुक्तों को यह निर्देश जारी किए गए। इस दौरान कचरा निस्तारण व्यवस्था की भी समीक्षा की गई।

दिनेश यादव ने कहा कि कोई भी सफाई कर्मचारी जानबूझ कर कार्य में लापरवाही करता है या अनुपस्थित पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। यदि कोई अधिकारी भी कार्य में लापरवाही करे तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाए।

लोकबंधु ने निर्देश दिए कि यदि किसी विभाग के साथ कोई मामला लंबित चल रहा है तो उसे तुरंत टेकअप किया जाए, ताकि उसका निस्तारण हो सके। यदि संसाधन कम पड़ रहे हैं तो उसकी सूचना तत्काल उपलब्ध कराई जाए, ताकि नए संसाधन क्रय किए जा सकें।

बैठक में अतिरिक्त आयुक्त अरुण गर्ग के साथ सभी उपायुक्त, मुख्य सफाई निरीक्षक और स्वास्थ्य अधिकारी उपस्थित रहे। इससे पूर्व दोनों आयुक्तों की अध्यक्षता में इंजीनियरिंग शाखा के अधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में निगम के प्रोजेेक्ट्स की प्रगति पर चर्चा की गई।

Related posts

जयपुर डिस्कॉम सभी खराब मीटर (Defective Meter) 31 जुलाई तक बदलेगा

admin

देह व्यापार में लिप्त 3 युवतियों एवं एक युवक सहित चार गिरफ्तार

admin

महिलाओं के साथ छेड़छाड़ और अश्लील हरकत का आरोपी जेल भेजते समय पुलिसकर्मी को धक्का देकर हुआ फरार, कुछ ही समय में दोबारा पकड़ा गया

Clearnews