कोरोनाजयपुरधर्म

रक्षाबंधन पर रोडवेज में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा

जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने सरकार के निर्देश के अनुसार रक्षाबंधन पर 3 अगस्त को राज्य की सीमा में संचालित समस्त साधारण और एक्सप्रेस बसों में यात्रा करने वाली महिलाएँ व बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा कराने के आदेश जारी किए हैं।

रोडवेज के सीएडी नवीन जैन ने बताया कि सरकार के अनुमोदन के आधार पर रक्षा बंधन को रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाएँ और बालिकाएँ नि:शुल्क यात्रा कर पाएंगी। यदि महिलाएं डीलक्स बसों में या राजस्थान सीमा से बाहर यात्रा करती हैं तो ऐसी स्थिति में राजस्थान सीमा में एक्सप्रेस बसों में लगने वाले चार्ज को छोड़कर बाकी का चार्ज लिया जाएगा। नि:शुल्क यात्रा के लिए महिलाएँ अग्रिम आरक्षण भी करवा सकती है।

जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस की पूरी पालना करनी होगी। बस में सिटिंग कैपेसिटी से ज्यादा लोगों को नहीं बैठाया जाएगा, ऐसे में जनता से अपील है कि वह रोडवेज कर्मचारियों का सहयोग करें। यदि महिलाएँ बच्चों के साथ यात्रा कर रही है तो सभी मास्क लगाकर यात्रा करें व अपने साथ सेनेटाइजर लेकर यात्रा करें।

Related posts

तीन साल में 50 करोड खर्च नहीं कर पाया पर्यटन विभाग

admin

जयपुर में दुकानदार ने दी धमकी- अंजाम उदयपुर जैसा होगा

admin

पूर्ण पारदर्शिता (full transparency)के साथ हुई ऑक्सीजन कन्सन्ट्रेटर्स (oxygen concentrators) की खरीद: चिकित्सा सचिव

admin