कोरोनाजयपुरधर्म

रक्षाबंधन पर रोडवेज में महिलाओं को नि:शुल्क यात्रा

जयपुर। राजस्थान रोडवेज ने सरकार के निर्देश के अनुसार रक्षाबंधन पर 3 अगस्त को राज्य की सीमा में संचालित समस्त साधारण और एक्सप्रेस बसों में यात्रा करने वाली महिलाएँ व बालिकाओं को नि:शुल्क यात्रा कराने के आदेश जारी किए हैं।

रोडवेज के सीएडी नवीन जैन ने बताया कि सरकार के अनुमोदन के आधार पर रक्षा बंधन को रोडवेज की साधारण और एक्सप्रेस बसों में महिलाएँ और बालिकाएँ नि:शुल्क यात्रा कर पाएंगी। यदि महिलाएं डीलक्स बसों में या राजस्थान सीमा से बाहर यात्रा करती हैं तो ऐसी स्थिति में राजस्थान सीमा में एक्सप्रेस बसों में लगने वाले चार्ज को छोड़कर बाकी का चार्ज लिया जाएगा। नि:शुल्क यात्रा के लिए महिलाएँ अग्रिम आरक्षण भी करवा सकती है।

जैन ने बताया कि कोरोना महामारी के संक्रमण के चलते यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को कोरोना गाइडलाइंस की पूरी पालना करनी होगी। बस में सिटिंग कैपेसिटी से ज्यादा लोगों को नहीं बैठाया जाएगा, ऐसे में जनता से अपील है कि वह रोडवेज कर्मचारियों का सहयोग करें। यदि महिलाएँ बच्चों के साथ यात्रा कर रही है तो सभी मास्क लगाकर यात्रा करें व अपने साथ सेनेटाइजर लेकर यात्रा करें।

Related posts

Rajasthan: मार्च माह के थोक मूल्य सूचकांक (WPI) में वृद्धि

Clearnews

इन्वेस्ट राजस्थान में 50 प्रतिशत से अधिक निवेश परियोजनाओं पर अमल हुआ: एसीएस उद्योग

Clearnews

आर्थिक कमजोर वर्ग के 1448 फ्लेटस् की निकाली लॉटरी

admin