खेल

रामबाग गोल्फ क्लब के कार्यों को विकेंद्रीकृत करेंगेः कैप्टन गुप्ता

जयपुर। रामबाग गोल्फ क्लब (आरजीसी) के नवनिर्वाचित कैप्टन डॉक्टरअशोक गुप्ता का कहना है कि क्लब के कार्यों को शीघ्रता से पूरा किया जा सके, इसके लिए कार्यो को विकेंद्रीकृत किया जाएगा। सोमवार को कार्यकारिणी की अनौपचारिक बैठक में उन्होंने कहा कि इसके साथ ही नई कार्यकारिणी कार्यों में पारदर्शिता लाएगी और कार्य को लेकर जिम्मेदारी तय करेगी।    

नई कार्यकारिणी ने कार्यभार संभाला

अनौपचारिक बैठक से पूर्व डॉक्टर अशोक गुप्ता ने सोमवार को कार्यकारिणी सहित कार्यभार सम्हाल लिया। एडहॉक कमेटी के संयोजक विक्रम सिंह थलतार ने डॉक्टर गुप्ता को कार्यभार सौंपने की औपचारिक प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद हुई बैठक में गुप्ता ने कहा कि फिलहाल नई कार्यकारिणी के कार्यों की रूपरेखा तैयार कर ली गई है और इसी महीने की होने वाली अगली बैठक में इस पर चर्चा के बाद काम की शुरुआत हो जाएगी। उन्होंने बताया कि एक उपयुक्त मार्शल के साथ जनरल मैनेजर की शीघ्र ही नियुक्ति की जाएगी और  हर महीने क्लब की बैलेंसशीट पेश की जाएगी ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

जूनियर गोल्फरों के लिए कोचिंग की व्यवस्था

डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि जूनियर गोल्फरों को कोंचिग देने का प्रयास रहेगा ताकि राज्य से उत्कृष्ट गोल्फरों का बैच तैयार हो सके। इसके साथ ही प्रेक्टिस के लिए  उपयुक्त स्थान चिन्हित किया जाएगा, जिससे गोल्फ टॅूर्नामेंट में गोल्फरों को कोई परेशानी न हो। सदस्यों की फिजिकल फिटनेस के लिए जिम को और बेहतर बनाया जाएगा। कोविड के कम होने के बाद गोल्फ टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा।

Related posts

भारत को हराकर चेपॉक पर हुआ अंग्रेजों का दबदबा

admin

एशिया कप की मेजबानी छिनने की खबर पर पाकिस्तान ने जताई नाराजगी और साथ ही यूएआई में एशिया कप आयोजन का सुझाव भी दिया

Clearnews

टोक्यो ओलंपिक(Tokyo Olympic) : नौकायन प्रतियोगिता (Sailing Competition) में राजस्थान के अर्जुन होंगे भारतीय दावेदार, प्रदेश के ही जाखर क्वालिफाई करने के बावजूद नहीं जा पाएंगे टोक्यो

admin