खेल

सहारा वारियर्स ने केआईएस अचीवर्स को 8-7.5 गोलों से हराया, पद्मनाभ सिंह के शानदार पांच गोल

जयपुर। स्टर्नहेगन भावनगर पोलो ट्रॉफी में मंगलवार 8 दिसम्बर को पदमनाभ सिंह के शानदार गोलों की सहायता से सहारा वारियर्स ने केआईएस अचीवर्स को 8-7.5 गोलो से पराजित किया। चार गोल के खिलाड़ी पद्मनाभ सिंह शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कुल पांच गोल दागे जबकि अर्जेटीना के डेनियल ओटामेंडी ने दो गोल किए। चेन्नई के एलन शॉन माइकल ने एक गोल का योगदान दिया। केआईएस अचीवर्स के लिए खेल मंत्री अशोक चांदना की जगह एक बार फिर से लोकेन्द्र सिंह धीरावत खेले। अभिमन्यु पाठक ने पांच और लोकेन्द्र ने दो गोल बनाए। पराजित टीम को आधे गोल का एडवांटेज मिला था।

सोना पोलो ने कैवेलरी को हराया

कैवेलरी मैदान पर एक अन्य मैच में सोना पोलो टीम ने सिद्धांत शर्मा के चार गोलों की मदद से कैवलरी को 7.5-5 गोलों से हराया। इंग्लैंड के फिल सेलर और संजय कपूर ने विजेता टीम के लिए क्रमशः दो और एक गोल का योगदान दिया जबकि अली बंधुओ की जोड़ी सिद्धांत, अंगद और सेलर की तिकड़ी का सामना नहीं कर सकी। शमशीर और बशीर दोनों ने दो-दो और मेजर दाभाडे अपूर्वा ने कैवलरी के लिए एक गोल किया।

Related posts

1455 अंकों के साथ वर्ल्ड टॉप रैंक पर पहुंचे जेवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा

Clearnews

वर्ल्ड कप से पहले लाॅन्च हुई टीम इंडिया की नई जर्सी, देखें पहली झलक…

Clearnews

30 वीं राज्य स्तरीय क्रिकेट 20 से

admin