कारोबारजयपुर

अब सरस दूध मिलेगा 35 रुपये लीटर..! जी बिल्कुल सही पढ़ा है आपने, जानिए इस कम कीमत वाले दूध के बारे में सब कुछ..

पिछले कुछ दिनों से सरस डेयरी सहित कई अन्य डेयरियों के दूध के दामों में बढ़ोतरी की खबरें सुनने को मिलती रही हैं। दूध के साथ अन्य वस्तुओं के दामों में भी वृद्धि देखने को मिल रही थी। लेकिन अब, सरस डेयरी ने इस महंगाई से राहत देते  हुए नया सरस लाइट दूध लांच किया है और इसके दाम  केवल 35 रुपये लीटर रखे गये हैं।

डेयरी सूत्रों का कहना है कि अब ग्राहकों को एक लीटर सरस लाइट दूध 35 रुपए लीटर और इसी दूध की छह लीटर की पैकिंग वाला दूध 210 रुपए प्रति पैक के हिसाब से मिलेगा। जानकारी के मुताबिक सरस लाइट दूध में फैट की मात्रा लगभग नहीं के बराबर होगी लेकिन दूध में प्रोटीन की भरपूर रहेगी। सरस लाइट दूध 9 अप्रेल से बाजार में लांच कर दिया गया है।

उल्लेखनीय है कि सरस लाइट दूध फैट रहित है और इसमें एसएनएफ 8.5 प्रतिशत सहित प्रोटीन विटामिन भरपूर मात्रा में है। सरस लाइट दूध 400 मिलिलीटर की पैकिंग में 14 रुपए मिल सकेगा इस तरह एक लीटर दूध करीब 35 रुपए के ग्राहकों को मिल सकेगा। यह दूध खासतौर पर बुजुर्ग व बीमार लोगों के अलावा बच्चों के लिए काफी लाभदायक सिद्ध होगा।

फिलहाल, सरस का गोल्ड दूध एक लीटर 64 रुपए, आधा लीटर दूध 32 रुपए में मिल रहा है। स्टेण्डर्ड दूध (हरी थैली) 56 रुपए लीटर, आधा लीटर 28 रुपए में मिल रहा है। डीटीएम दूध 42 रुपए और आधा लीटर 21 रुपए में मिल रहा है। इसी तरह गाय का आधा लीटर दूध का पैक 26 रुपए में मिल रहा है।

Related posts

20 100 % free Revolves No-deposit https://mobilecasino-canada.com/bill-and-teds-excellent-adventure-slot-online-review/ British ️ Just On the Membership December 2022

admin

राजस्थान रोडवेज के सीएमडी ने लोक परिवहन बसों की मनमानी पर पुलिस आयुक्त को लिखा पत्र

admin

Erreichbar Spielbank Über online casino echtgeld Taschentelefon Bezahlen Mobile Zahlungsmethoden

admin