जयपुर

सवाईमाधोपुर जिला आबकारी अधिकारी 20 हजार रुपए की मासिक बंधी मामले में गिरफ्तार

जयपुर। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने शुक्रवार को सवाईमाधोपुर जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन सैनी को 20 हजार रुपए की मासिक बंधी तत्कालीन भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के प्रभारी उप अधीक्षक भैरूंलाल को देने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि ब्यूरो की ओर से पिछले दिनों अपने ही चौकी प्रभारी उप अधीक्षक भैरूंलाल को विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मासिक बंधी लेने के आरो में गिरफ्तार किया गया था। इसी प्रकरण की जांच में सामने आया कि जिला आबकारी अधिकारी भी तत्कालीन चौकी प्रभारी के लगातार संपर्क में था।

इस संबंध में एसीबी ने जिला आबकारी अधिकारी मधुसूदन से पूछताछ की, जिसमें उसने चौकी प्रभारी भैरूंलाल को 20 हजार रुपए की मासिक बंधी दिए जाने की बात स्वीकार कर ली। इस पर एसीबी ने मधुसूदन को गिरफ्तार कर लिया।

उल्लेखनीय है कि एसीबी ने एंटी करप्शन डे पर 9 दिसंबर को भैरूंलाल पर कार्रवाई की थी। एसीबी की ओर से राजस्थान में पहली बार अपने ही अधिकारी के खिलाफ यह कार्रवाई की थी। भैरूंलाल के खिलाफ एसीबी को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि वह विभिन्न विभागों के अधिकारियों से मासिक बंधी वसूल रहा था।

पुख्ता सूचना मिलने के बाद एसीबी ने कार्रवाई की और भैरूंलाल को उनके कार्यालय में जिला परिवहन अधिकारी महेशचंद्र शर्मा से 80 हजार रुपए की बंधी लेते गिरफ्तार किया था। इस मामले में बंधी देने के आरोप में जिला परिवहन अधिकारी को भी गिरफ्तार किया गया था।

Related posts

चिकित्सा मंत्री रघु शर्मा के दखल के बाद जयपुर के महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती होने लगे कोरोना के नये मरीज

admin

चुनाव लड़ना है तो दोबारा बनवाओ एनओसी

admin

भाजपा सांसद (Member of parliament) किरोड़ीलाल मीणा ने सवाईमाधोपुर में कोविड के कारण निराश्रित (shelter less) हुए बच्चों को संबल (support) का मामला उठाया, जयपुर में परिवहन मंत्री खाचरियावास ने निराश्रित बच्चे को सहायता प्रदान की

admin