खेल

ऑस्ट्रेलिया से दूसरा एक दिवसीय मैच अभी, भारत 1-1 से बराबर करना चाहेगा सीरीज

टॉप की खबरें

जल्द शुरू होने जा रहा है ऑस्ट्रेलिया के साथ वन डे सीरीज का दूसरा मैच

कुछ ही देर में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक दिवसीय मैचों  की सीरीज का दूसरा मैच शुरू होने जा रहा है। रविवार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर शुरू होने वाले इस मैच का प्रसारण सोनी 10 चैनल पर होगा। उल्लेखनीय है कि सिडनी के मैदान पर हो रहे सीरीज के इस दूसरे मैच को भारत हर हाल में जीतकर सीरीज को 1-1 से बराबर करना चाहेगा। पिछला मैच भी इसी मैदान पर खेला गया था जिसमें ऑस्ट्रेलिया के 374 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया 308 रनों पर आउट हो गई थी।

बातचीत के आश्वासन के बावजूद किसान आंदोलन चौथे दिन भी जारी


कृषि अधिनियमों के विरुद्ध किसानों का आंदोलन रविवार 29 नवम्बर को चौथे दिन भी जारी है। किसान सिंधु और टीकरी बॉर्डर धरना दे रहे हैं और जंतर-मंचर पर प्रदर्शन करने की इजाजत मांग रहे हैं किंतु दिल्ली पुलिस उन्हें बुराड़ी के निरंकारी आश्रम तक ही आने की अनुमति दी है। इस बीच केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों से मिलने का आश्वासन दिया है और कहा है कि सरकार 3 दिसंबर को निर्धारित स्थान पर बातचीत को तैयार है लेकिन किसान हाईवे से हटने को तैयार नहीं हैं और वहीं धरना दे रहे हैं।

मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए 29 नवम्बर को सभी मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर

राजस्थान के मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य में 200 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के 52,009 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूचियों के नवीनीकरण अभियान – 2021 का आयोजन 20 नवम्बर से 21 दिसम्बर, 2020 तक किया जा रहा है। इस अभियान के दौरान राज्य के पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़ने, हटाने एवं संशोधन करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की भागवार प्रारूप मतदाता सूची विभाग की वेबसाइट https://ceorajasthan.nic.in पर आमजन के लिए उपलब्ध है।

राज्यपाल ने महामारी विधेयक को मंजूरी दी

राजस्थान के  राज्यपाल कलराज मिश्र ने शनिवार को राजस्थान महामारी (संशोधन) विधेयक 2020 को अपनी मंजूरी दे दी। उनकी की अनुमति के साथ ही अब इस विधयेक के अंतर्गत सार्वजनिक स्थानों कार्य स्थल, सामाजिक-राजनीतिक आयोजन, लोक और निजी परिवहन स्थल, समारोह में बगैर मास्क व्यक्ति या व्यक्तियों का समूह एकत्र नहीं हो सकेगा। राज्यपाल द्वारा मंजूरी के साथ ही राजस्थान में यह विधयेक लागू हो गया है।

Related posts

अब खेल मैदानों पर उमड़ेगा खिलाड़ियों का मेला : शालिनी

admin

किस राज्य के कितने खिलाड़ी लेंगे ओलंपिक में हिस्सा?

Clearnews

राजस्थान से बॉस्केटबॉल के 2 और खिलाड़ी राष्ट्रीय शिविर में चयनित

admin