जयपुर

श्मशान में अवैध वसूली करने वालों के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाईः राजस्थान के परिवहन मंत्री खाचरियावास की चेतावनी

राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार, 17 मई को जयपुर के अजमेर रोड चुंगी नाके स्थित श्मशान घाट का दौरा कर चेतावनी दी कि मृतक परिजनों से शमशान में अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने मौके पर उपस्थित जयपुर हेरिटेज नगर निगम की मेयर मुनेश गुर्जर, नगर निगम जोन उपायुक्त और इंजीनियर्स तथा पुलिस अधिकारियों को आदेश दिए कि श्मशान घाटों में दाह संस्कार के दौरान यदि अवैध वसूली हुई और यदि सरकार की गाइडलाइन के विपरीत लोगों से ज्यादा वसूली की गई तो ऐसे लोगों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

उन्होंने कहा कि अंतिम क्रिया से संबंधित लोग दाह संस्कार के नाम पर पीड़ित परिवारों को परेशान कर रहे हैं, उनसे ज्यादा पैसा वसूल किया जा रहा है। अब ऐसे श्मशान घाट में जहां की शिकायतें हैं वहां पर अवैध वसूली बंद करने के लिए श्मशान घाटों का संचालन नगर निगम की देखरेख में किया जाएगा, जिससे अवैध वसूली बंद हो और लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।

खाचरियावास ने कहा कि कोरोना महामारी से जब किसी के घर में मौत होती है तो वह परिवार वैसे ही परेशान है, आगे उसको परेशानी नहीं आए, इसके लिए सरकार ने मुफ्त में करोना मरीजों के अंतिम संस्कार की व्यवस्था चांदपोल, आदर्श नगर और बी-2 बायपास श्मशान घाटों पर की है। इसलिए यहां पर एंबुलेंस में शव ले जाकर पूरे विधि विधान से अंतिम संस्कार की व्यवस्था राज्य सरकार के स्तर पर की जा रही है। यदि किसी को कोई परेशानी हो, वह मुझे स्वयं अथवा अपने वहां के पार्षद या पुलिस अधिकारियों को सूचित कर सकता है, ऐसे लोगों की पूर्ण सहायता की जाएगी।

Related posts

रीट को लेकर भाजपा के विरोध के बीच क्या कांग्रेस में भी चल रहा ‘शह-मात’ का खेल

admin

निजी चिकित्सालय व लैब में 1200 रुपए में होगी कोरोना जांच

admin

3 साल की उपलब्धियों पर आयोजित प्रदर्शनी में बोले गहलोत, जनता समझ चुकी है बार—बार सरकार बदलने से रुक जाती हैं योजनाएं

admin