कारोबारकोरोनाजयपुर

शुरू हुए नियमन शिविर

जयपुर। लॉकडाउन समाप्त होने के बाद अब जेडीए ने नियमन शिविर लगाने शुरू कर दिए हैं। जेडीए की ओर से आज पृथ्वीराज नगर की दो आवासीय योजनाओं के लिए नियमन शिविरों का आयोजन किया।

जेडीए आयुक्त टी. रविकांत ने बताया कि सोमवार को पृथ्वीराज नगर उत्तर-द्वितीय की योजना विशाल नगर और पृथ्वीराज नगर दक्षिण-प्रथम की मेट्रो सिटी का शिविर आयोजित किया गया। कार्यालयों में नियमन के आवेदन ऑनलाइन लिए जा रहे हैं। नियमन के लिए शिविर स्थल पर सलाहकार और कार्मिक नियुक्त किए गए हैं।

पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) के सभी शिविर जोन कार्यालय, चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर और (दक्षिण)के शिविर सामुदायिक केंद्र, सेक्टर-12, मानसरोवर में आयोजित होंगे। मंगलवार को उत्तर की सूरज नगर विस्तार और दक्षिण की मेट्रो सिटी का शिविर आयोजित होगा।

Related posts

Dual Spin quick hit slot play Position From the Netent

admin

राजस्थान विश्वविद्यालय में शुरू होगा माइनिंग इंजीनियरिंग कोर्स

admin

Wm 2022 mr bet registrieren Liveblog

admin