खेलजोधपुर

जोधपुर के सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने माउंट लोबुचे पीक पर 6119 मीटर की सफल चढ़ाई कर फहराया तिरंगा

जोधपुर के थाना रातानाडा में कार्यरत सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह ने हिमालय पर्वत श्रृंखला में स्थित माउंट लोबुचे पीक 6119 मीटर पर प्रथम प्रयास में सफलता पूर्वक चढ़ाई की। उन्होंने चोटी पर पहुंचकर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा और राजस्थान पुलिस का फ्लैग लहराया। भंवर सिंह राजस्थान पुलिस के प्रथम व्यक्ति हैं जिन्होंने 6000 मीटर से अधिक ऊंचाई पर क्लाइंबिंग कर सफल पर्वतारोहण को अंजाम दिया है।
डीसीपी जोधपुर पूर्व डॉ अमृता दुहन ने बताया कि थाना रातानाडा के उप निरीक्षक भंवर सिंह ने नेपाल के हिमालय पर्वत श्रंखला में स्थित माउंट लोबुचे पीक 6129 मीटर पर प्रथम प्रयास में सफल चढ़ाई की। प्रथम प्रयास में ऐसा करना निस्संदेह गौरवशाली कार्य है। उन्होंने कहा कि माउंट लोबुचे पीक जो कि टेक्निकल चैलेंजिंग माउंटेन की श्रेणी में आता है, इसे सफल आइस क्लाइंबिंग व हाई किंग करते हुए एसआई भंवर सिंह द्वारा सफलता अर्जित की गई है।
डीसीपी ने बताया कि एसआई भंवर सिंह का लक्ष्य माउंट एवरेस्ट और विश्व के अन्य टॉप माउंटेन पर पर्वतारोहण करना है। जिसकी तैयारी वह अपनी ड्यूटी के साथ-साथ कर रहे हैं।

Related posts

विद्रोही पहलवान बजरंग पूनिया को NADA ने किया सस्पेंड, खटाई में पड़ गयी ओलंपिक दावेदारी..

Clearnews

लक्ष्मी विलास होटल विनिवेश मामलाः सूरी, गुहा और कर्मसे ने पेश किए जमानत मुचलके

admin

उपचार में लापरवाही तो सख्त कार्रवाई

admin