खेलजयपुर

भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने लिया संन्यास, आखिरी मैच में उन्हें खेलते हुए देखने आये दर्शक और छेत्री भी फूट-फूटकर रोये..

आखिरकार वह पल आ ही गया जब भारतीय फुटबॉल नये स्तर पर ले जा पाने में सफल रहे टीम इंडिया के कप्तान सुनील छेत्री ने अपने करियर का आखिरी मैच खेला। उन्होंने घोषणा की है कि अब वे गुरुवार, 6 जून के मैच के बाद संन्यास ले रहे हैं। यानी, यह खिलाड़ी फुटवॉल के मैदान पर तो दिखेगा लेकिन खेलते हुए नहीं।
इस बात का अहसास खुद सुनील छेत्री को भी रहा। उन्होंने कुवैत के विरुद्ध अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल मैच खेला और मैच 0-0 पर की बराबरी पर छूटा। लेकिन, मैच की समाप्ति के बाद कप्तान सुनील छेत्री भावुक हो गये। मैच के बाद जब सुनील छेत्री मैदान छोड़ रहे थे तो पूरी भारतीय टीम, स्पोर्ट स्टाफ, कोच सबने मिलकर छेत्री को सम्मान दिया। मैदान से जब वे बाहर निकल रहे थे तो उनके दोनों तरफ उनकी टीम के लोग थे और उनके लिए तालियां बजा रहे थे।
कुवैत के विरुद्ध मैच में सुनील छेत्री को अपने आखिर मैच में खेलते हुए देखने के लिए 58 हजार दर्शक पहुंचे थे। मैच के बाद सुनील छेत्री ने पूरे मैदान का चक्कर लगाया और नीली जर्सी में एक आखिरी बारी अपने फैंस से विदाई ली। उन्होंने अपने फैंस से हाथ जोड़कर विदाई ली। जब वो हाथ जोड़ विदाई ले रहे थे तो न केवल उनके फैंस बल्कि स्वयं छेत्री की आंखों से भी अश्रुधारा बह रही थी। दर्शक को देखकर छेत्री भी फूट-फूटकर रोने लगे।

Related posts

भारतीय टी-20 टीम के मेंटर एमएस धोनी (MS Dhoni) के नेतृत्व वाली चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) ने कोलकाता नाइट राइडर्स को हरा आईपीएल (IPL)का 14वां संस्करण जीता

admin

Rajasthan: बिजली उपभोक्ताओं को अब नहीं देना होगा फ्यूल सरचार्ज, राज्य सरकार वहन करेगी 2500 करोड़ रुपए

Clearnews

टोक्यो ओलंपिक 2020ः जर्मनी (Germany) को 5-4 से रौंद कांस्य पदक (Bronze Medal)जीतने वाली भारतीय हॉकी टीम (Indian Hockey Team) से पीएम मोदी (PM Modi) बोले, ‘ बहुत-बहुत बधाई..पूरा देश नाच रहा है..’

admin